Raksha Bandhan 2024: हिंदू धर्म में रक्षाबंधन का बड़ा महत्व होता है. रक्षाबंधन का त्योहार बहन-भाई के अटूट प्रेम को दर्शाता है. इस खास दिन बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है. ऐसे में राखी आने से पहले ही बाजारों में राखी के नए-नए डिजाइन मिलने लगते हैं. बाजार में मौजूद कुछ राखी दिखने में तो सुंदर होती हैं लेकिन वे ऐसी चीजों के बनी होती जिससे पर्यावरण को नुकसान पहुंच सकता है.
ऐसे में आप इको फ्रेंडली राखी अपने भाई को बांध सकते हैं. यह राखी फूल, पौधों के बीज और बांस जैसी चीजों से बनी होती है. आइए जानते हैं 5 इको फ्रेंडली राखी के बारे में जो दिखने में भी सुंदर होती है और environment को भी नुकसान नहीं पहुंचाते हैं.
बीज की राखी
इन राखियों में तुलसी, गेंदा या तुलसी जैसे पौधों के बीज होते हैं. इसके साथ कॉटन और जूट का मदद ली जाती है. त्योहार खत्म होने के बाद आप इन राखी को मिट्टी में गाड़ सकते हैं. यह दिखने में काफी सुंदर होती है नेचर को भी नुकसान नहीं पहुंचाता है.
बांस की राखी
ये राखियां बांस की डंडियों से बनाई जाती हैं जो बायोडिग्रेडेबल और टिकाऊ होती हैं. इन राखियों की डिजाइन काफी अच्छी जो कलाई पर सुंदर लगती हैं. आप इस रक्षाबंधन त्योहार के बाद भी हाथ पर टिकी रहती हैं.
मिट्टी की राखियां
मिट्टी (clay)की राखियां हाथों से बनाई जाती हैं. इन राखी को सुंदर बनाने के लिए नेचुरल कलर का भी इस्तेमाल किया जाता है. ये राखी eco-friendly होने के साथ इससे लोकल कारीगरों को भी बढ़ावा मिलता है. रक्षाबंधन का त्योहार खत्म होने के बाद इन राखी को पानी में डूबा सकते हैं.
हर्बल राखियां
हर्बल राखियां सूखे पत्तों, फूलों और हर्बल प्रोडक्ट से बनाई जाती हैं. हर्बल राखियां केमिकल फ्री होती है और इनमें काफी खुशबू भी आती है. ऐसा राखी हाथों पर काफी सुंदर दिखती है और ट्रेडिशनल टच भी देती है.
फैब्रिक राखी
फैब्रिक से बनी राकी ऑर्गेनिक कॉटन, सिल्क और जूट से बनाई जाती है. ये राखी काफी मुलायम साथ में इसे आज फिर से इस्तेमाल भी कर सकते हैं. ये राखी नेचर को बिल्कुल नुकसान भी नहीं पहुंचाते हैं.