4 C
New York
November 22, 2024
BBC LIVE
BBC LIVEraipurtop newsछत्तीसगढ़

IPS रजनेश सिंह और मुकेश गुप्‍ता को बड़ी राहत: बिना अनुमति फोन टेप करने और दस्‍तावेजों में हेराफेरी करने के आरोपों से हुए मुक्त

रायपुर। नान घोटाला केस की जाँच के दौरान गंभीर आरोपों में फंसे आईपीएस राजनेश सिंह (मौजूदा बिलासपुर एसपी) और सेवानिवृत्‍त डीजी मुकेश गुप्‍ता को बड़ी राहत मिल गई है। दोनों अफसर फोन टेपिंग, कूट रचना सहित अन्‍य गंभीर आरोपों से मुक्‍त हो गए हैं। दोनों अफसरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने वाली राज्‍य सरकार की एजेंसी ईओडब्‍ल्‍यू-एसीबी ने ही इस मामले में कोर्ट में क्लोज़र रिपोर्ट पेश किया है। एजेंसी ने कोर्ट को बताया है कि जो आरोप दोनों अफसरों पर लगाए गए हैं वैसा अपराध हुआ ही नहीं है। क्लोज़र रिपोर्ट के साथ ईओडब्‍ल्‍यू- एसीबी ने एफआईआर रद्द करने का आग्रह किया है।

बता दें कि दोनों अफसरों के खिलाफ 2019 (कांग्रेस शासन) में एफआईआर दर्ज की गई थी। तब मुकेश गुप्‍ता डीजी गुप्‍तवार्ता के साथ ईओडब्‍ल्‍यू-एसीबी के भी डीजी थे। वहीं रजनेश सिंह ईओडब्‍ल्‍यू-एसीबी के एसपी थे। दोनों पर पूर्ववर्ती डॉ. रमन सिंह की सरकार के कार्यकाल में हुए नान घोटाला में बिना अनुमति फोन टेप करने और दस्‍तावेजों में हेराफेरी करने का आरोप लगा था। तत्‍कालीन सरकार ने दोनों अफसरों को निलंबित करने के साथ ही गैर जमानती धाराओं में एफआईआर भी दर्ज करा दिया था।

Related posts

इन लोगों को नहीं पीना चाहिए हल्दी वाला दूध, जानें क्यों?

bbc_live

CM आज कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल…रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव ग्वालियर की तैयारी को लेकर करेंगे समीक्षा बैठक

bbc_live

एक करोड़ की इनामी महिला नक्सली सुजाता हुई गिरफ्तार, तीन दशको से तेलांगाना,बंगाल व बस्तर में थी सक्रिय ..

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!