रायपुर। नान घोटाला केस की जाँच के दौरान गंभीर आरोपों में फंसे आईपीएस राजनेश सिंह (मौजूदा बिलासपुर एसपी) और सेवानिवृत्त डीजी मुकेश गुप्ता को बड़ी राहत मिल गई है। दोनों अफसर फोन टेपिंग, कूट रचना सहित अन्य गंभीर आरोपों से मुक्त हो गए हैं। दोनों अफसरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने वाली राज्य सरकार की एजेंसी ईओडब्ल्यू-एसीबी ने ही इस मामले में कोर्ट में क्लोज़र रिपोर्ट पेश किया है। एजेंसी ने कोर्ट को बताया है कि जो आरोप दोनों अफसरों पर लगाए गए हैं वैसा अपराध हुआ ही नहीं है। क्लोज़र रिपोर्ट के साथ ईओडब्ल्यू- एसीबी ने एफआईआर रद्द करने का आग्रह किया है।
बता दें कि दोनों अफसरों के खिलाफ 2019 (कांग्रेस शासन) में एफआईआर दर्ज की गई थी। तब मुकेश गुप्ता डीजी गुप्तवार्ता के साथ ईओडब्ल्यू-एसीबी के भी डीजी थे। वहीं रजनेश सिंह ईओडब्ल्यू-एसीबी के एसपी थे। दोनों पर पूर्ववर्ती डॉ. रमन सिंह की सरकार के कार्यकाल में हुए नान घोटाला में बिना अनुमति फोन टेप करने और दस्तावेजों में हेराफेरी करने का आरोप लगा था। तत्कालीन सरकार ने दोनों अफसरों को निलंबित करने के साथ ही गैर जमानती धाराओं में एफआईआर भी दर्ज करा दिया था।