8.7 C
New York
November 24, 2024
BBC LIVE
BBC LIVEraipurtop newsछत्तीसगढ़राज्य

भिलाई में CBI का छापा ! जानें केंद्रीय एजेंसी ने किस 550 करोड़ के भ्रष्टाचार मामले में की है कार्रवाई

रायपुर। सीबीआई ने भ्रष्टाचार के आरोप पर ईपीआईएल, भिलाई के तत्कालीन डीजीएम और एक निजी कंपनी के साझीदार सहित दो के खिलाफ मामला दर्ज कर छापेमारी की है। सीबीआई ने आज(बुधवार) को जिला बिजनौर ( यूपी ) और भिलाई (छत्तीसगढ़) में दोनों आरोपियों के आधिकारिक एवं आवासीय परिसरों की तलाशी ली जा रही है।

क्या है मामला ?

आरोप है कि भिलाई इस्पात संयंत्र, भिलाई, जिला दुर्ग, छत्तीसगढ़ (भारतीय इस्पात प्राधिकरण लिमिटेड के अधीन) एवं मैसर्स इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट्स (इंडिया) लिमिटेड (ईपीआईएल) ने 30 अप्रैल 2010 को भिलाई इस्पात संयंत्र में नए ओएचपी, भाग (पैकेज-61) के साथ कच्चे माल की प्राप्ति एवं  हैंडलिंग सुविधाओं के विस्तार की स्थापना के लिए के लिए 5,50,82,27,000 रु. के अनुबंध मूल्य पर एक अनुबंध किया था। इसके परिणामस्वरूप, ईपीआईएल (विभिन्न क्षेत्रों विशेष रूप से इस्पात एवं बिजली के क्षेत्र  में परियोजनाओं के निष्पादन हेतु  भारत सरकार की कंपनी) ने पीकेजी-061 के तहत सिविल निर्माण कार्यों के लिए कई एनआईटी (निविदा आमंत्रण सूचना) जारी की एवं आरोपी साझेदार की फर्म सहित कई कंपनियों/फर्मों को अलग-अलग “पीकेजी-061” के सिविल निर्माण  के कार्य आवंटित किए गए।

आगे, उक्त भागीदार की निजी कंपनी ने जाली गेट मटेरियल एंट्री चालान जिसे फॉर्म सीआईएसएफ-157 के नाम से जाना जाता है एवं  स्टोर इशूड स्लिप,जाली चालान के साथ प्रस्तुत किए। यह भी आरोप है कि सीआईएसएफ फॉर्म-157 को आरोपी उप महाप्रबंधक, ईपीआईएल द्वारा सत्यापित किया गया था। कार्य आदेशों की मूल्य अनुसूची के अनुसार, सुदृढ़ीकरण स्टील (Reinforcement Steel) की आपूर्ति एवं रखने (Placing)  की दर कथित रूप से 70,000 रु. प्रति  टन तय की गई थी, इस प्रकार, एक निजी फर्म के आरोपी साझीदार ने जाली चालान प्रस्तुत करके कथित रूप से 84,05,880 रु. का लाभ प्राप्त किया और ईपीआईएल को इसी प्रकार सदोषपूर्ण हानि पहुंचाई।

Related posts

इटावा में बड़ा सड़क हादसा; डबल डेकर बस कार से टकराकर खाई में गिरी, 6 की मौत 25 घायल

bbc_live

खेतो में दिख रही अनोखी छटा…बारिश की दस्तक के साथ खेती किसानी में जुटे किसान

bbc_live

पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में दो नक्सली ढेर…IED की चपेट में आने से दो जवान घायल

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!