रायपुर। छत्तीसगढ़ में फिल्म अभिनेत्री सनी लियोनी के नाम पर महतारी वंदन योजना के लिए राशि जारी करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले में चार कर्मचारियों पर कार्रवाई की गई है, जबकि खुद सनी लियोनी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
बता दें कि, सनी लियोनी ने अपने सोशल मीडिया पर एक स्टोरी डाली है जिसमे उन्होंने लिखा है कि, उनके नाम और पहचान का गलत इस्तेमाल किया गया है। इस मामले में उन्होंने जांच में पूरा सहयोग करने की इच्छा जताई है। इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में सनी लियोनी ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि छत्तीसगढ़ में उनके नाम और पहचान से जुड़ी धोखाधड़ी की घटना हुई है। महतारी वंदन योजना की शुरुआत महिलाओं को सशक्त बनाने और उन्हें लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है। हालांकि, कुछ व्यक्तियों द्वारा इसका दुरुपयोग करने के मामले सामने आए हैं। मैं ऐसी घटनाओं की कड़ी निंदा करता हूँ और आश्वासन देता हूँ कि अगर जांच के दौरान एजेंसी को किसी भी तरह की सहायता की आवश्यकता होगी, तो वह अपना पूरा सहयोग देगी।