6 C
New York
December 12, 2024
BBC LIVE
BBC LIVEraipurtop newsछत्तीसगढ़राज्य

रायपुर में आयोजित होगा ‘जनादेश परब’, जेपी नड्डा देंगे साय सरकार का रिपोर्ट कार्ड, ट्रैफिक एडवाइजरी जारी

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 13 दिसंबर को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा ‘जनादेश परब’ कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में वह छत्तीसगढ़ सरकार के एक साल की उपलब्धियों का रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगे। कार्यक्रम रायपुर के साइंस कॉलेज ग्राउंड में आयोजित होगा, जहां साय सरकार के मंत्री भी शामिल होंगे।

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा साय सरकार की प्रमुख योजनाओं और उपलब्धियों पर प्रकाश डालेंगे, जिनमें महतारी वंदन योजना, धान खरीदी, सीजीपीएससी के लिए जांच टीम, और नक्सलवाद पर मिली कामयाबी जैसी योजनाएं शामिल हैं। इस कार्यक्रम को लेकर साय सरकार की ओर से व्यापक तैयारियां की गई हैं।

कार्यक्रम के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर भी विशेष ध्यान रखा गया है। बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर संभाग से आने वाले लोगों के लिए अलग-अलग रूट और पार्किंग की व्यवस्था की गई है। ट्रैफिक रूट कार्ड के मुताबिक, बिलासपुर संभाग से आने वाले लोग सिलतरा होते हुए GE रोड से NIT ग्राउंड पार्किंग में अपनी गाड़ियां पार्क करेंगे। इसी तरह दुर्ग और बस्तर से आने वाले लोग निर्धारित मार्गों से कार्यक्रम स्थल तक पहुंचेंगे।

इसके अलावा, पास धारकों के लिए भी विशेष व्यवस्था की गई है। एमआईपी पासधारी वाहन रिंग रोड से होते हुए सभा स्थल तक पहुंच सकते हैं, वहीं वीआईपी पासधारी वाहन यूनिवर्सिटी गेट से प्रवेश करेंगे और शासकीय अधिकारी तथा मीडिया कर्मी साइंस कॉलेज ग्राउंड स्थित हॉस्टल पार्किंग में अपनी गाड़ी पार्क करेंगे।

कार्यक्रम के दौरान ट्रैफिक को सुचारु रूप से चलाने के लिए रायपुर शहर से GE रोड होकर दुर्ग-भिलाई जाने वाले वाहन चालक आमापारा चौक से लाखेनगर चौक होकर जा सकते हैं।

Related posts

CG : आस्था या अंधविश्वास? देवी मां की आंखों से निकले आंसू, भजन कीर्तन करने ग्रामीणों की उमड़ी भीड़

bbc_live

बेवरेज कार्पोरेशन को विदेशी मदिरा के लिए 70 कंपनियों ने दिया रेट ऑफर,विदेशी मदिरा स्प्रिट के 303 ब्राण्ड एवं बीयर के 69 ब्राण्ड शामिल

bbc_live

Maharashtra Assembly Election: महायुति गठबंधन ने घोषणापत्र में किए ये 10 बड़े ऐलान

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!