23.3 C
New York
September 19, 2024
BBC LIVE
BBC LIVEraipurtop newsछत्तीसगढ़राज्य

CG : सरकारी शराब ठेके में ओव्हर रेट में बेच रहे थे वाइन, 57 कर्मचारी बर्खास्त

 रायपुर। रायपुर में सरकारी शराब दुकानों में ओवर रेट पर शराब बेचने के मामले में आबकारी विभाग ने कठोर कार्रवाई की है। कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के निर्देश पर 57 कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया गया है और उन्हें ब्लैकलिस्ट भी कर दिया गया है। यह कदम उन शिकायतों के आधार पर उठाया गया है, जिनमें बताया गया था कि निर्धारित दर से अधिक रेट पर शराब बेची जा रही थी।

बता दें कि कलेक्टर गौरव सिंह के निर्देश पर, जिला प्रशासन ने अलग-अलग टीमों का गठन किया और इन टीमों ने देसी और विदेशी शराब दुकानों का निरीक्षण किया। जांच के दौरान पाया गया कि कई दुकानों पर शराब की बिक्री सरकार द्वारा तय किए गए रेट से अधिक कीमत पर की जा रही थी। इसके बाद, संबंधित दुकानों के कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई।
 निलंबित कर्मचारियों में ये हैं शामिल-
कम्पोजिट तेदुंवा-मिथलेश यदु, शान्तनु कुमार रात्रे, ठाकुर सिंह राय
विदेशी मदिरा दुकान स्टेशन रोड- दिलीप कुमार सिन्हा
कम्पोजिट नेवरा-योगेश्वर चतुर्वेदी, अजय कुमार लहरी, संतराम पात्रे, हेमंत कुमार कोसले
विदेशी मदिरा दुकान व्यास तालाब- पोषण साहू, गंगाधर खरे
विदेशी मदिरा दुकान मेटल पार्क- भूषण निषाद
विदेशी मदिरा दुकान कुर्रा- तमराज महिपाल
विदेशी मदिरा दुकान लालपुर- आयुष जायसवाल, भावेश भारती
विदेशी मदिरा दुकान लाभांडी- भांग चन्द्र धृतलहरे
देशी मदिरा अभनपुर- भुवन लाल बांधे
विदेशी मदिरा दुकान अभनपुर- योगेश कुमार
कम्पोजिट मदिरा दुकान उरला- संजय कुमार पाटिल, अविनाश कंदरा
 यह कार्रवाई राज्य सरकार के शराब नीतियों की प्रभावी निगरानी सुनिश्चित करने और आम जनता को उचित मूल्य पर शराब उपलब्ध कराने के लिए की गई है। आबकारी विभाग ने स्पष्ट किया है कि इस तरह की अनियमितताओं के खिलाफ भविष्य में भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Related posts

Daily Horoscope : मेष, कर्क और सिंह समेत इन 7 राशि वालों को होगा आज के दिन धन लाभ

bbc_live

अवैध महुआ कच्ची शराब बनाकर बेचने वाले दो आरोपियों के विरुद्ध थाना मगरलोड पुलिस ने किया वैधानिक कार्यवाही

bbc_live

Aaj Ka Panchang : 23 अगस्त का पंचांग, यहां देखें आज के सभी शुभ-अशुभ मुहूर्त

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!