27.6 C
New York
September 19, 2024
BBC LIVE
BBC LIVEraipurtop newsछत्तीसगढ़

CG News : वारंगल भेजने के नाम पर 52 छात्राओं और महिलाओं से की गई बदसलूकी

रायपुर। भाठागांव स्थित राज्य स्तरीय बस स्टैंड पर यात्रियों के साथ छेड़छाड़ की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। एजेंटों की मनमानी के कारण यात्रियों को रोजाना परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हाल ही में 45 छात्राएं और 8 युवक इस दुर्व्यवहार का शिकार हुए, जिन्हें बस के फर्श पर बैठकर यात्रा करने की असुविधा झेलनी पड़ी। इसके अलावा रात भर नींद पूरी न होने के कारण उनकी परीक्षा में भी बाधा आई, जिससे वे अपनी क्षमता के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाए। उनका कहना है कि इस स्थिति का उनके करियर पर बुरा असर पड़ा है।

बाता दें कि, रायपुर के 52 छात्र-छात्राओं, जिनमें 45 युवतियां और सात युवक शामिल थे, ने सामूहिक रूप से रावनाभाठा बस स्टैंड स्थित सनी टूर एंड ट्रैवल्स के माध्यम से वातानुकूलित बस की व्यवस्था की, ताकि वे एम्स द्वारा आयोजित नर्सिंग ऑफिसर परीक्षा में शामिल हो सकें। परीक्षा केंद्र करीमनगर, वारंगल, तेलंगाना में था।

यात्रा के लिए 1 लाख 5 हजार रुपये में सौदा किया था तय

बुकिंग एजेंट सौरभ वैष्णव ने यात्रा के लिए 1 लाख 5 हजार रुपये में सौदा तय किया। 14 सितंबर को उन्हें लेने के लिए बस आई। वे समय पर रवाना हुए; हालाँकि, नागपुर पहुँचने से लगभग 10 किलोमीटर पहले, ड्राइवर ने उन्हें बताया कि उसे केवल नागपुर तक की यात्रा के लिए भुगतान किया गया है और वह आगे नहीं जाएगा। कई घंटों के इंतज़ार के बाद, एक दूसरी बस आई, लेकिन वह केवल 43 सीटों वाली थी।

Related posts

15 August 2024 : दिल्ली जाएंगी यूपी की ये लखपति दीदी, बनाया है बड़ा रिकॉर्ड

bbc_live

पीलिया से पीड़ित दो सगी बहनों की मौत, बीमारी के बाद परिजन करवाते रहे झाड़ फूंक

bbc_live

तोता-मैना रखे घर में तो वन विभाग से मिलेगा नोटिस, एक हफ्ते में छोड़ने का आदेश वरना कानूनी कार्रवाई

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!