24.8 C
New York
April 29, 2025
छत्तीसगढ़राज्य

एनटीपीसी और ट्रांसपोर्टर्स की मिलीभगत, ओवरलोड की आड़ में हर महीने करोड़ों की बंदरबाट, क्षेत्रीय ट्रांसपोर्टर वेलफेयर एसोसिएशन सीपत की शिकायतों पर नहीं हो रही कार्रवाई,संगठन ने सौंपा प्रशासन को ज्ञापन, दी उग्र आंदोलन की चेतावनी

बिलासपुर। एनटीपीसी सीपत से होने वाले राखड़ परिवहन में हर महीने करोड़ों का भ्रष्टाचार हो रहा है। प्लांट से रोजाना निकलने वाली करीब 600 ट्रक ओवरलोड होती हैं। ट्रांसपोर्टर और एनटीपीसी के अधिकारी मिलीभगत कर अपनी जेब भर रहे हैं और दूसरी तरफ राज्य सरकार को करोड़ों के राजस्व का नुकसान पहुंच रहा है। ओवरलोड की आड़ में चल रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन कर रहे क्षेत्रीय ट्रांसपोर्टर वेलफेयर एसोसिएशन सीपत ने कार्रवाई ना होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
बिलासपुर प्रेस क्लब में मंगलवार को पत्रकारों से बात करते हुए एसोसिएशन के अध्यक्ष शत्रुहन लास्कर ने बताया की एनटीपीसी में राखड़ परिवहन का टेंडर हासिल करने वाली सभी कम्पनियां ओवरलोड के इस गोरखधंधे में शामिल हैं। प्लांट में करीब 1500 गाड़ियां चल रही हैं। इनमें से हर दिन करीब 600 गाड़ियों में ओवरलोड राखड़ होता है। एक ट्रक में औसतन 55 टन राखड़ का परिवहन करना है, जबकि ये गाड़ियां 75 से 80 टन लेकर जा रही हैं। इसके लिए बाकायदा ट्रक की बॉडी में दो फीट तक ऊंचाई बढ़ाई गई है, जो कि परिवहन नियमों के खिलाफ है। इस अतिरिक्त वजन का भाड़ा ट्रांसपोर्टर बिल पेश कर एनटीपीसी से ले रहा है। एनटीपीसी प्रबंधन के अधिकारी भी भ्रष्टाचार में शामिल हैं। यही कारण है कि ओवरलोड की जानकारी होने के बाद भी बिना किसी पूछताछ के बिल स्वीकृत किए जा रहे हैं। जबकि उन्हें अच्छी तरह पता है कि टेंडर केनियमों के अनुसार गाड़ियां अंडरलोड होनी चाहिए। इतना ही नहीं प्रबंधन से मिलीभगत का आलम यह है कि ट्रांसपोर्टर फर्जी बिल लगाकर पेमेंट ले रहे हैं।

अध्यक्ष लास्कर ने बताया कि उनका संगठन पिछले दो महीने से ओवरलोड गाड़ियों पर कार्रवाई व ट्रांपोर्टर का लाइसेंस रद्द करने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहा है। उनके आंदोलन को क्षेत्र के सरपंच, जनप्रतिनिधि व स्थानीय ग्रामीणों का समर्थन मिल रहा है। उन्होंने बताया कि आश्वासन देने के बाद भी जिला व पुलिस प्रशासन ने ओवरलोड गाड़ियों पर कोई कार्रवाई नहीं की। सोमवार को संगठन के पदाधिकारियों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। इसके बाद भी अगर प्रशासन की ओर से कोई कदम नहीं उठाया जाता है, फिर उग्र आंदोलन किया जाएगा।

आरटीओ कर रहा हर गाड़ी से 20 हजार की उगाही
संगठन के पदाधिकारियों के अनुसार एनटीपीसी प्रबंधन की शह पर चल रहे भ्रष्टाचार को आरटीओ का भी संरक्षण मिल रहा है। आरटीओ कार्यालय ओवरलोड गाड़ियों से जमकर वसूली कर रहा है। हर ओवरलोड गाड़ी के लिए हर महीने 20 हजार रुपए आरटीओ के अधिकारी वसूल कर रहे हैं। यही कारण है कि तमाम शिकायतों के बाद भी कार्रवाई नहीं की जाती।
सड़कों की हालत खस्ता, हादसे भी बढ़ रहे
ओवरलोड राखड़ परिवहन का खामियाजा आम ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। क्षमता से अधिक भार लेकर चलने वाली गाड़ियों के कारण सड़कें समय से पहले ही खराब हो रही है। सड़कों पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो रहे हैं, जिनकी मरम्मत पर कोई ध्यान नहीं दे रहा। डामर उखड़ने के बाद गाड़ियां चलने से उड़ रही धूल से दूसरे वाहन चालकों को दिखना बंद हो जाता है। इसके चलते आए दिन हादसे हो रहे हैं। ग्रामीणों का स्वास्थ्य भी खराब हो रहा है। ओवरलोड का ही असर है कि पिछले दिनों गतौरा-जयरामनगर पुल टूट गया। यही हालत बाकि पुल-पुलिया कि भी हो रही है।

Related posts

बलौदाबाजार में 1 जुलाई से आमरण अनशन करेंगे अमित जोगी, X पर किया ऐलान

bbc_live

CG News : प्रशासनिक सेवा अधिकारी अनुभव शर्मा बने राज्यपाल के अवर सचिव

bbc_live

चंगाई सभाओं और धर्मांतरण के खिलाफ मोर्चा खोला सनातन सेना ने

bbc_live

CG News : पुलिस जवान ने खुद को मारी गोली, थाना परिसर में मचा हड़कंप, मामले की जांच में जुटी पुलिस

bbc_live

विधानसभा परिसर के चिकित्सालय में विधायकों के लिए ’’स्वास्थ्य परीक्षण शिविर’’ का शुभारंभ

bbc_live

Himanta Biswa Sarma: ये क्या बोल गए मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा? समझिए अंदर की कहानी

bbc_live

Chief Minister Dr. Yadav : धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग का मुख्यालय उज्जैन से होगा संचालित

bbc_live

Aaj Ka Rashifal: आजादी पर कितने आजाद रहेंगे आपके सितारे, राशिफल से जानें कैसा बीतेगा गुरुवार

bbc_live

बालिका हॉस्टल की 11 वीं की छात्रा ने छात्रावास में बच्ची को दिया जन्म,नवजात की हालत गंभीर, शिक्षा विभाग में मचा हड़कंप

bbc_live

लोहारीडीह घटना की होगी मजिस्ट्रियल जांच, मुख्यमंत्री साय ने एक महीने के भीतर मांगी रिपोर्ट

bbc_live

Leave a Comment