3.9 C
New York
December 12, 2024
BBC LIVE
BBC LIVEtop newsछत्तीसगढ़धमतरी

चंगाई सभाओं और धर्मांतरण के खिलाफ मोर्चा खोला सनातन सेना ने

रिपोर्टर पवन साहू धमतरी

प्रार्थना सभाओं और चंगाई सभाओं के लोग हो जाए सावधान धर्मांतरण का खेल अब धमतरी में नहीं चलेगा – डाकेशर साहू

धमतरी आज रविवार के दिन जिले के विभिन्न क्षेत्रों में प्रार्थना सभा के नाम पर खुलेआम धर्मांतरण का खेल खुलेआम चलता है जिसको लेकर सनातन सेना धमतरी ने आक्रोश व्यक्त किया और पचपेड़ी और गातापार में सनातन सेना के डाकेश्वर साहू के नेतृत्व में अवैध रूप से चल रहे धर्मांतरण को रोकने का अभियान चलाया गया।

डाकेश्वर साहू ने बताया कि जिस प्रकार विगत दिवस पोटियाडीह में धर्मांतरण के दबाव में आकर एक युवक ने अपने प्राणों की आहुति दे दी, जिससे उसके परिवार को अपूरणीय क्षति हुई है । इसी प्रकार पूरे जिले दबाव पूर्ण तरीके से धर्मांतरण का खेल खुलेआम चल रहा है, जिसका हम सनातन सेना के सनातनी कड़ा विरोध करते हैं और हम यह बता दे कि ये चंगाई सभाओं और प्रार्थना सभा की आड़ में दबाव पूर्वक धर्मांतरण कराने वाले अपने जान, माल की सुरक्षा के स्वयं जिम्मेदार होंगे । इन अवैध सभाओं को बंद करने में प्रशासन अगर तत्काल कार्यवाही नहीं करती है तो हम अपने तरीके से इनको इनका सही मार्ग दिखाएंगे ।

डाकेश्वर साहू ने सनातन समाज की ओर से धर्मान्तरण करवाने वाले सभी लोगों को खुली चुनौती दी और कहा कि यदि हमारे सनातनी भाई बहनों बरगलाने, भड़काने, लालच देकर धर्मान्तरित करना बंद नहीं किया तो आने वाले समय में उनको बहुत ही बुरे परिणाम से गुजरना होगा। धर्मांतरण करवाने वाले फ़र्ज़ी क्रिप्टो क्रिश्चियन प्रार्थना सभा और चंगाई सभा लगाकर मासूम निम्न आय वर्ग के हिन्दू भाइयों और बहनों को सनातन धर्म से दूर कर अपना मतलब साध रहे। जाती से हिन्दू और धर्म से क्रिप्टो क्रिश्चियन बनने वाले सभी लोगों को प्रशासन सरकारी सुविधाओं से मुक्त करे और उन्हें चिन्हांकित कर विधिवत बत्तीसमा करवा दे ,अन्यथा सनातन सेना किसी भी सूरत में ऐसे पाखण्ड करने वाले लोगों को समाज में बर्दाश्त नहीं करेगा।

सनातन सेना सर्व हिन्दू समाज के उन युवाओं का समूह है जो सनातन धर्म की रक्षा के लिए तन मन धन सब समर्पित करके राष्ट्र रक्षा के लिए ततपर है।सनातन सेना के सभी सैनिक राष्ट्रीय सुरक्षा के मामले में कोई भी समझौता नहीं करेगा।

सनातन सेना के इस अभियान में अविनाश दुबे, गोपाल साहू, अभिषेक शर्मा, आशीष शर्मा, उमाशकर साहू, चंद्रकांत साहू, गौरव साहू, मिथलेश साहू, कृष्णकांत साहू, छोटू मॉल, वेदप्रकाश साहू, कुणाल साहू, लक्की साहू, तोषण साहू, सर्वन यादव, धर्मेन्द्र साहू, ओमशंकर साहू, होमेश्वर, बिट्टू ग्वालिनी, मोनू निर्मलकर, तुषार साहू, चित्रेश साहू, गौरव साहू, अनमोल साहू, पुलकित साहू, सत्यम सिन्हा, हिमांशु साहू , पुरुषोत्तम साहू, अमन साहू, आयुष पात्रे , अमित सोना, रितिक जगत, घासीराम साहू, एकनाथ साहू, अभिषेक साहू, महेश सिन्हा , अतुल गोस्वामी, देवेंद्र साहू, मनीष साहू, हेमन्त पटेल, निलेश साहू, कमलनारायण साहू, खुमान साहू, योगेश साहू, कोमल ओझा, कृष भारती, आशीष दीप, इंद्रसेन सोना, रोहित जगत, निक्कू, हितेश, शेखर सोना, प्रतीक सुंदरानी, रंजीत नागेश, पार्थ प्रजापति, हिकेंद्र प्रजापति, आशीष देवांगन, देवेंद्र ढीमर, पुष्पेंद्र साहू, डोमेंद्र सिन्हा, दक्ष, सिद्धू आर्यन, हर्ष यादव, मोहित राजपूत, धनुष यादव, सनत साहू, राहुल मेश्राम, मीनाक्ष सेंद्रे , भूपेन्द्र निर्मलकर, राहुल यादव, गौतम महिलांग, लतीश शर्मा आदि उपस्थित हुए।

Related posts

Cyclone Fengal: 2 दिसंबर तक भारी बारिश की चेतावनी…55-60 किमी प्रति घंटा से चलेंगी तेज हवाएं

bbc_live

1 लाख 75 हजार लेकर नियुक्ति पत्र जारी करने का आरोपी किशन पुलिस चेकिंग मे गिरफ्तार

bbcliveadmin

कोलकाता रेप केस : क्राइम सीन पर आरोपी संजय रॉय की उपस्थिति से CBI को मिला अहम सबूत

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!