-1.3 C
New York
January 6, 2025
BBC LIVE
BBC LIVEtop newsदिल्ली एनसीआरराष्ट्रीय

Rajasthan News: पानी के बाद आग उगल रहा है राजस्थान का बोरवेल, वीडियो हुआ वायरल

Rajasthan News: राजस्थान में बोरवेल इन दिनों का चर्चा का विषय बना हुआ है. हाल ही में जैसलमेर में एक बोरवेल की खुदाई के दौरान अचानक से पानी जमीन फाड़कर निकल आया. पानी का फोर्स इतना ज्यादा था कि वहां खड़ा ट्रक ड्रिलिंग मशीन सहित जमीन में समा गया. ताजा मामला जोधपुर के बावड़ी तहसील का है। जहां बोरवेल आग उगल रहा है. राजस्थान की धरती अपने अलग-अलग भौगोलिक घटनाओं की वजह से कौतुहल का विषय बन गई है.

घटना जोधपुर जिले की बावड़ी तहसील के तालो का बेरा की है. यहां एक 15 साल पुराने बोरवेल से अचानक गैस निकलने की बात ग्रामीणों तक पहुंची. जब निकलती गैस पर माचिस की तिली लगाकर देखी गई तो गैस ने हवा में आग पकड़ लिया. हालांकि अभी तक इस मामले की जांच के लिए वहां कोई सरकारी एजेंसी नहीं पहुंची है.

15 साल पुराने बोरवेल से निकल रही गैस

तालो का बेरा में अन्नाराम देवड़ा नाम के शख्स का एक खेत है. खेत में 15 साल पुराना बोरवेल है, जो लंबे समय से बंद था. अन्नाराम के बेटे महेन्द्र के मुताबिक कुछ दिन पहले इस बोरवेल को फिर से काम में लेने के लिए खोला गया था. बोरवेल के अंदर पम्प उतारने से पहले जब कैमरा लटकाकर अंदर देखा गया तो नजारा देख हर कोई हैरान रह गया. दरअसल बोरवेल के अंदर गैस उबल रही थी. धीरे-धीरे गैस की गंध आस-पास भी फैल गई। गैस की पुष्टि करने के लिए जब माचिस जला कर देखा गया तो गैस ने तुरंत आग पकड़ ली.

आग की तरह फैली बोरवेल से आग निकलने की खबर 

यह बात पूरे कस्बे में आग की तरह फैल गई. ग्रामीणों की भीड़ इस नजारे को देखने के लिए जमा होने लगी. हर किसी के लिए ये चर्चा का विषय बना हुआ है. फिलहाल इस बोरवेल को अच्छी तरह से बंद कर दिया गया है ताकि किसी को नुकसान न पहुंचे.

Related posts

Hareli 2024 : छत्तीसगढ़ में किसानों का प्रमुख त्योहार हरेली, जानें किसान इस दिन किन चीजों की करते हैं पूजा

bbc_live

आकाशीय बिजली का कहर,दर्जनों मवेशियों की मौत

bbc_live

छत्तीसगढ़ में ठंडी हवाएं करने लगी परेशान ,बलरामपुर में 8 डिग्री तक गिरा पारा

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!