रायपुर। CGPSC घोटाला मामले में आज सीबीआई ने पूर्व पीएससी एक्जाम कंट्रोलर ललित गनवीर और CGPSC के पूर्व चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी के बेटे नितेश सोनवानी को CBI कोर्ट में पेश किया। जहां CBI ने दोनों की 14 दिनों की कस्टोडियल रिमांड की मांग की। जिसपर अदालत ने दोनों को 7 दिनों कस्टोडियल रिमांड पर भेज दिया है।
बता दें कि, आज शनिवार को नितेश सोनवानी और पूर्व डिप्टी एग्जाम कंट्रोलर ललित गनवीर को CBI ने गिरफ्तार किया था। नितेश चयनित अभ्यर्थी है।