बिलासपुर- नगरीय निकाय चुनाव के लिए टिकट वितरण के बाद कांग्रेस पार्टी में घमासान मचा हुआ है, नगर पालिका बोदरी में अध्यक्ष पद की उम्मीदवारी को लेकर कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशियों ने मोर्चा खोल दिया है वहीं नीलम विजय वर्मा को टिकट न मिलने की वजह से अब 15 में से 13 पार्षद प्रत्याशी इस्तीफा देने के लिए अड़ गए हैं.. विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बोदरी नगर पालिका के लिए कांग्रेस ने सुनीता सुनील साहू को अध्यक्ष पद की प्रत्याशी बनाया था लेकिन नीलम विजय वर्मा को अध्यक्ष पद का प्रत्याशी चयनित करने को लेकर अड़ गए हैं.. जानकारी के मुताबिक नगर पालिका बोदरी के वार्ड क्रमांक 11 और 12 के प्रत्याशियों को छोड़कर सभी प्रत्याशी नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए आर पार की लड़ाई के मूड में नजर आ रहे हैं.. बोदरी नगर पालिका के अंतर्गत कुल 15 वर्ड आते हैं, ऐसे में लंबे समय से बोदरी में कांग्रेस पार्टी का दबदबा रहा है, लेकिन सुनीता सुनील साहू की दावेदारी को लेकर कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशी खासे नाराज नजर आ रहे हैं, और अब अध्यक्ष पद के प्रत्याशी के लिए पार्षद पद के प्रत्याशियों ने मोर्चा खोल दिया है..सभी प्रत्याशियों ने कांगेश से बगावत करके सभी ने आम आदमी पार्टी में प्रवेश कर लिया है , करीब 500 समर्थकों के साथ , अध्यक्ष पद प्रत्याशी नीलम विजय वर्मा अपने पार्षद प्रत्याशियों के साथ आम आदमी पार्टी से अपना नामांकन भरी हैं l
1) संतोषी राकेश वर्मा
2)
3)सीमा गोस्वामी
4)भावना चन्द्र खत्री (वर्तमान पार्षद)
5)श्याम आर्य (पूर्व पार्षद)
6)
7)राजेश शर्मा ( पूर्व प्रत्याशी)
8)डॉली दीपक जगवानी
9) विजय वर्मा (3 बार के पार्षद)
त्रिकोणीय मुकाबला अध्यक्ष पद के दावेदार
1)भाजपा – देव कुमारी पांडे /पत्नी श्री दिनेश पांडे
2) AAP – नीलम विजय वर्मा
3)कॉंग्रेश – विमला सुनिल साहू