नयी दिल्ली: आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि अगर उनकी पार्टी दिल्ली में दोबारा सत्ता में आती है तो उनकी शीर्ष प्राथमिकता युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना होगा.
दिल्ली विधानसभा के लिए पांच फरवरी को होने वाले चुनाव से पहले विश्वास नगर विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा, ‘‘मैं जो सबसे बड़ा काम करने जा रहा हूं, वह रोजगार पर है। मैं अपने युवाओं के लिए रोजगार की व्यवस्था करूंगा. हमारे युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी.’’
अपने संबोधन के दौरान ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक ने पिछले 10 वर्षों में दिल्ली में अपनी पार्टी की सरकार की उपलब्धियों को रेखांकित किया, जिसमें लोगों को मुफ्त बिजली, पानी और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के साथ-साथ सरकारी विद्यालयों की स्थिति में सुधार करना भी शामिल है.
केजरीवाल ने कहा, “हम मुफ्त बिजली, पानी, स्वास्थ्य सेवा और अच्छी सरकारी शिक्षा प्रदान कर रहे हैं. आप उत्तर प्रदेश, बिहार और हरियाणा जैसे भाजपा शासित राज्यों में अपने रिश्तेदारों को फोन कर सकते हैं और पूछ सकते हैं कि क्या उनका बिजली बिल शून्य आता है.’
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने मतदाताओं को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का समर्थन करने को लेकर आगाह किया। उन्होंने दावा किया कि यदि वे भाजपा को वोट देंगे तो वह मोहल्ला क्लीनिक बंद कर देगी, महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा बंद कर देगी और ‘‘आपको बस टिकट के लिए भुगतान करना होगा’
केजरीवाल ने आगामी चुनावों के लिए आम आदमी पार्टी (आप) के घोषणापत्र के तहत प्रमुख वादों को रेखांकित किया जिनमें,‘‘महिला सम्मान योजना’’ के तहत महिलाओं के लिए 2,100 रुपये की मासिक सहायता और ‘‘संजीवनी योजना’’ के तहत वरिष्ठ नागरिकों के लिए मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं शामिल हैं.
उन्होंने दिल्ली में कानून-व्यवस्था की कथित रूप से बिगड़ती स्थिति को लेकर भी भाजपा की आलोचना की। ‘आप’ नेता ने कहा, ‘‘वे (भाजपा नेता) कभी नहीं बताते कि उन्होंने पिछले 10 वर्षों में शहर के लिए क्या किया है। वे बस मुझे गाली देते हैं। वे मुझे अलग-अलग अपमानजनक नामों से बुलाते हैं।’’