0.1 C
New York
February 6, 2025
BBC LIVE
BBC LIVEraipurtop newsछत्तीसगढ़

लेजेन्ड 90 की आयोजक समिति ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर जर्सी भेंट की, टूर्नामेंट में किया आमंत्रित

 रायपुर । लेजेन्ड 90 किकेट लीग कल से शुरू होगा। 18 फरवरी 2025 तक शहीद वीर नारायण सिंह अंर्तराष्ट्रिय क्रिकेट स्डेडियम में चलने वाले इस टूर्नामेंट की जर्सी मुख्यमंत्री को भेंट की गयी। लेजेन्ड 90 क्रिकेट लीग अंर्तराष्ट्रिय स्तर की लीग है, जिसका आयोजन पूर्व में श्रीलंका सहित अनेक देशों में हुआ है।

  इस वर्ष उक्त लीग के आयोजन का सम्मान भारत को प्राप्त हुआ है। इस प्रतियोगिता में अनेक राष्ट्रीय एवं अंर्तराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी हिस्सा ले रहें है, जिनमें क्रिस गेल, डेविड वार्नर, हरभजन सिंह, शिखर धवन, युवराज सिंह, सुरेश रैना, मैथ्यू वेड, मोइन अली, एरोन फींच, तिसारा परेरा, रॉबीन उथ्थपा, दिनेश कार्तिक, शॉन मार्श, मार्टिन गप्टिल, केदार जाधव, बेन डंक, साकिब अल हसन, तथा डेनियल किश्यचन आदि सम्मिलित हैं।

इसी तारतम्य में आज लेजेन्ड 90 की आयोजन समिति के सदस्यों ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुलाकात की। लेजेन्ड 90 के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तरुणेश सिंह परिहार ने मुख्यमंत्री को छत्तीसगढ़ वारीयर्स टीम की 21 नंबर (मुख्यमंत्री की जन्मतिथि के अनुसार) की जर्सी भेंट की तथा प्रतियोगिता हेतु विशेष निमंत्रण दिया।साथ ही परिहार ने मुख्यमंत्री को प्रतियोगिता से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान की।

तरुणेश परिहार के अतिरिक्त आयोजन समिति से बलविन्दर सिंह एवं राहुल भदौरीया (संचालक स्र्पोट्स मिंट), सदन घोष (संचालक यारों), गौरव बत्रा, राजीव सोनी आदि उपस्थित रहे।

Related posts

CG News : गंगरेल डेम में जल-जगार महोत्सव का आयोजन, पार्किंग व्यवस्था और रूट चार्ट हुआ जारी…

bbc_live

बहराइच में एक और हमला: भेड़िये ने पांच साल की बच्ची को किया जख्मी, 25 वन और स्पेशल टीम भी नाकाम

bbc_live

दिल्ली में ठंड की दस्तक और दक्षिण में बारिश का कहर, पढ़ें लेटेस्ट वेदर अपडेट्स

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!