दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर बुधवार को मतदान में 60.44 फीसद का मतदान हुआ। शाम छह बजे तक मतदान हुआ। हालांकि तय समय तक जिस भी मतदान केंद्र पर कतारें लगी रही वहां पर सभी मतदाताओं का मतदान कराया गया। लेकिन दिल्ली की मुख्य निर्वाचन अधिकारी कर्यालय की ओर से देर रात 11 बजे तक यह नहीं बताया जा सका कि मतदान समाप्त होने तक कितने फीसदी मतदान हुआ है।
लेकिन सूत्रों से पता चला है कि 60.44 फीसद का मतदान हुआ है। साल 2008 के विधानसभा चुनाव में 57.58 फीसदी मतदान हुआ था। ऐसे में इस बार के विधानसभा चुनाव में हुए मतदान की तुलना करें तो यह 2008 के विधानसभा चुनाव के मतदान तीन फीसदी अधिक हुआ है। वहीं पिछले विधानसभा 2020 में 62.55 फीसदी मतदान हुआ था।
इस बार के विधानसभा चुनाव कराने के लिए दिल्ली में कुल 13,766 मतदान केंद्र स्थापित किए गए थे, जिनमें 733 सहायक मतदान केंद्र भी रहे। मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ और शाम 6 बजे तक चला। सभी मतदान केंद्रों को मतदाताओं की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया था। 70 मतदान केंद्रों को महिलाओं, दिव्यांगों और युवाओं द्वारा संचालित किया गया, जिससे इन वर्गों को प्रेरणा और समान अवसर मिले। सभी मतदान केंद्रों पर लाइव वेबकास्टिंग के माध्यम से निगरानी रखी गई।
8 फरवरी को आएंगे नतीजे…
दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी 2025 को समाप्त हो रहा है। मतगणना 8 फरवरी को होगी, जिसके बाद दिल्ली के राजनीतिक भविष्य का फैसला होगा। ऐसे में अब सभी की निगाहें 8 फरवरी को मतगणना पर टिकी हैं। जब ये स्पष्ट होगा कि दिल्ली की सत्ता की बागडोर किसके हाथ में जाएगी।