3.7 C
New York
February 24, 2025
BBC LIVE
BBC LIVEtop newsदिल्ली एनसीआरराष्ट्रीय

Delhi Election Results: शुरुआती रुझान में बीजेपी का वनवास खत्म, बहुमत का आंकड़ा छुआ

Delhi Election Results: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे आज सामने आ रहे हैं. इस चुनाव से पहले ही आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी में कड़ी टक्कर दिखाई दे रही थी. ऐसे में शुरूआती रूझानों में भी कुछ ऐसाा ही देखने को मिल रहा है. इस चुनाव के शुरूआती रूझानों में बीजेपी आगे चल रही है लेकिन ये शुरूआती नतीजे हैं और इसको लेकर कुछ भी नहीं कहा जा सकता है.

गिनती के शुरूआती रुझानों के अनुसार, सुबह 8:30 बजे आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल सबसे पहले आगे थे, लेकिन बीजेपी ने तेजी से अपनी स्थिति मजबूत की और फिर से बढ़त बना ली. इस चुनाव में कांग्रेस, जिसे एक बार फिर से हार का सामना करने का अनुमान था, अब तक एक सीट पर आगे चल रही है.

आप की कड़ी टक्कर

आम आदमी पार्टी ने 2013 में दिल्ली में पहली बार सत्ता हासिल की थी, जब उसे 28 सीटें मिली थीं, लेकिन यह सरकार सिर्फ 49 दिन ही चल पाई. फिर 2015 में उसने रिकॉर्ड 67 सीटें जीतीं, और 2020 में उसे 62 सीटें मिलीं. अब 2025 में, आम आदमी पार्टी की कोशिश है कि वह चौथी बार दिल्ली में जीत दर्ज करे.

एग्जिट पोल्स के मुताबिक बीजेपी की बन रही सरकार

चाणक्य स्ट्रैटेजीज ने भविष्यवाणी की थी कि आम आदमी पार्टी को 25-28 सीटें मिल सकती हैं, जबकि बीजेपी को 39-44 सीटें मिल सकती हैं और कांग्रेस को 3 सीटें मिल सकती हैं. वहीं, डिवी रिसर्च ने भविष्यवाणी की थी कि आम आदमी पार्टी को 26-34 सीटें, बीजेपी को 36-44 सीटें और कांग्रेस को 0 सीटें मिल सकती हैं.

चुनाव में दिलचस्प मुकाबला

इस चुनाव में आम आदमी पार्टी लगातार चौथी बार जीतने का लक्ष्य रख रही है, जबकि बीजेपी 1998 के बाद दिल्ली में अपनी वापसी करने के लिए संघर्ष कर रही है. वहीं, कांग्रेस अपने खोए हुए जनाधार को फिर से हासिल करने की कोशिश कर रही है, लेकिन उसकी स्थिति कमजोर दिख रही है.

Related posts

जिमनास्ट पर आया दिल, कई महिलाओं से बनाए संबंध… रहस्यमयी तानाशाह पुतिन की पत्नियों, बच्चों, गर्लफ्रेंड की अनसुनी कहानी

bbc_live

सलमान खान को धमकी देने वाला कर्नाटक से गिरफ्तार, खुद को बताया लॉरेंस का भाई – जानें क्या थी मांग

bbc_live

BREAKING : छत्तीसगढ़ के पुलिस विभाग में बंपर तबादला, कई जिले के बदले ASP, देखें पूरी लिस्ट

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!