IND vs PAK, Champions Trophy 2025: भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया है. भारत के लिए विराट कोहली 100 रनों पर नाबाद रहे. पाकिस्तान की टीम पहले खेलने के बाद महज़ 241 रन ही बना सकी थी। इसके बाद टीम इंडिया ने 42.3 ओवर में लक्ष्य का पीछा कर लिया। वही भारत के जीत पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने टीम इंडिया को बधाई दी है।
सीएम साय ने X हैंडल पर लिखा कि – विराट विजय है, श्रेयस ने दिखाया शौर्य, गिल ने जीता दिल… चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान को 6 विकेट से मात देकर अपने विजय के क्रम को निरंतर जारी रखते हुए टीम इंडिया ने पूरे भारत को गौरवान्वित किया है। बधाई एवं शुभकामनाएं चैंपियंस।
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने भारत के सामने 242 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे टीम इंडिया ने 42.3 ओवर में हासिल कर लिया। भारत की ओर से विराट कोहली 100 रनों पर ना बात रहे।
इस मैच में 342 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने शानदार शुरुआत की। रोहित शर्मा ने 20 रनों का योगदान दिया शुभ्मन गिल ने 46 रनों की पारी खेली अय्यर ने 67 गेंद में 56 रन बनाए। वहीं गेंदबाजी में कुलदीप यादव ने तीन विकेट और हार्दिक पांड्या ने दो विकेट लिए थे।