0.3 C
New York
February 23, 2025
BBC LIVE
BBC LIVEtop newsदिल्ली एनसीआरराष्ट्रीय

अमेरिका पहुंचे PM नरेंद्र मोदी, वॉशिंगटन में हुआ ‘धमाकेदार’ स्वागत

PM Modi US Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने दो दिवसीय अमेरिकी दौरे पर वॉशिंगटन पहुंचे. जैसे ही पीएम मोदी की एयर इंडिया की फ्लाइट वॉशिंगटन के एयरपोर्ट पर लैंड हुई, वहां भारतीय समुदाय के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. बर्फबारी और कड़क ठंड के बावजूद, भारतीय मूल के लोग पीएम मोदी का स्वागत करने के लिए पहले से ही वहां मौजूद थे. उनकी एक झलक पाने के लिए लोग बेहद उत्सुक नजर आ रहे थे.

बता दें कि भारत के प्रधानमंत्री का वॉशिंगटन पहुंचने पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया. भारतीय समुदाय के लोग हाथों में तख्तियां लिए हुए थे, जिन पर ‘मोदी मोदी’ के नारे लिखे गए थे. जैसे ही पीएम मोदी ने वहां कदम रखा, भारतीय समुदाय के लोग खुशी से झूम उठे. पीएम मोदी ने भी हाथ हिलाकर सभी का अभिवादन किया, और उनके चेहरे पर मुस्कान थी. लोग उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब थे और उनके स्वागत में सभी उत्साहित थे.

डोनाल्ड ट्रंप से करेंगे मुलाकात

वहीं अपने अमेरिकी दौरे के दौरान, प्रधानमंत्री मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे. इस मुलाकात का उद्देश्य भारत-अमेरिका के बीच रणनीतिक साझेदारी को और अधिक मजबूत करना है. पीएम मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, ”मैं वाशिंगटन डीसी में हूं और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलने के लिए उत्सुक हूं. इस दौरान हम भारत-अमेरिका की व्यापक वैश्विक साझेदारी को आगे बढ़ाने पर चर्चा करेंगे. हमारा लक्ष्य अपने देशों के लाभ और दुनिया के बेहतर भविष्य के लिए मिलकर काम करना है.”

भारत-अमेरिका रिश्तों में मजबूती

बताते चले कि प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा दोनों देशों के रिश्तों को और मजबूत करने का एक अहम मौका है. अमेरिका और भारत के बीच आर्थिक, सामरिक और सांस्कृतिक साझेदारी लगातार बढ़ रही है. पीएम मोदी की यह यात्रा दोनों देशों के बीच सहयोग बढ़ाने और वैश्विक मुद्दों पर साथ काम करने के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकती है.

हालांकि, प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा न केवल भारत-अमेरिका संबंधों को नई दिशा देने के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि यह दोनों देशों के बीच दोस्ती और सहयोग को और भी मजबूत करेगा. पीएम मोदी का स्वागत दर्शाता है कि भारतीय समुदाय अपने देश के नेता को लेकर कितनी श्रद्धा और प्यार रखता है.

Related posts

Aaj Ka Panchang : आज है गोवर्धन पूजा, जानें शुभ मुहूर्त और पढ़ें दैनिक पंचांग

bbc_live

Aaj Ka Rashifal: कर्क को होगा धन लाभ, शत्रुओं से सावधान रहें तुला, पढ़ें आज का राशिफल

bbc_live

Aaj ka Panchang : आज बन रहा है रवि योग, नोट करें दिन के शुभ-अशुभ मुहूर्त

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!