0.7 C
New York
February 23, 2025
BBC LIVE
BBC LIVEtop newsउत्तरप्रदेश उत्तराखंड

MahaKumbh: महाशिवरात्रि से पहले श्रद्धालुओं की भारी भीड़, कई किलोमीटर तक भीषण जाम, जानें ताजा ट्रैफिक अपडेट

प्रयागराज। प्रयागराज में महाकुंभ में 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन आखिरी स्नान होगा। ऐसे में श्रद्धालुओं की संगम में पुण्य की डुबकी लगाने के लिए भीड़ उमड़ रही है। श्रद्धालुओं में स्नान करने के लिए होड़ मची है। 23 फरवरी को महाकुंभ मेला खत्म होने से पहले का आखिरी वीकेंड है। ऐसे में रविवार को भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। प्रयागराज आने वाले रास्तों पर भीषण जाम लगा है। वाहन रेंग रहे हैं। श्रद्धालु परेशान है। जाम से निजात दिलाने के लिए किए गए इंतजाम धराशायी हो गए हैं।

महाकुंभ में पहुंचने के लिए लोग अपने निजी वाहन से भी पहुंच रहे हैं। इस वजह से यहां करीब 20 से 25 किलोमीटर लंबा जाम लगा है। सड़क पर वाहन रेंग रहे हैं। प्रयागराज पैक हो गया है। आइए जानते हैं किन रास्तों पर जाम लगा है।

फिर रेंगे वाहन, नो एंट्री प्वाइंटों पर कई किमी तक कतार
इससे पहले, जाम से निजात दिलाने के लिए किए गए इंतजाम शनिवार को भी पर्याप्त नहीं साबित हुए। मेला क्षेत्र के आसपास के क्षेत्र में फिर गाड़ियां दिन भर रेंगती रहीं। जनपदीय नो एंट्री प्वाइंटों पर तीन किलोमीटर तक वाहनों की लाइन लगी रही। नतीजा यह हुआ कि मिनटों का सफर घंटे में तय किया जा सका।
मेला क्षेत्र के आसपास के रास्तों जैसे बांगड़ चौराहा पिछले कई दिनों की तरह ही शनिवार को भी सुबह से ही जाम से जूझने लगा। सुबह 10:00 ही यहां चौतरफा वाहनों का दबाव इतना बढ़ गया कि नए यमुना पुल, अलोपीबाग फ्लाईओवर, बैरहना चौराहा, चुंगी, जीटी जवाहर पर वाहनों की कतार लग गई।

शनिवार को भी शहर में भारी जाम
दोपहर होते-होते हाल यह हुआ कि नए यमुना पुल पर नैनी से शहर की ओर आने वाले रास्ते पर भी वाहनों की लंबी लाइन लग गई। उधर लेप्रोसी चौराहे से नैनी जेल तक शहर की ओर आने वाले रास्ते पर वाहन सुबह से ही रेंगने लगे।

बैरहना से बोट क्लब की ओर जाने वाले रास्ते पर भी रहा जाम
कुछ यही हाल चुंगी से सीएमपी, जीटी जवाहर से सोहबतिया बाग, अलोपी मंदिर से दारागंज और बैरहना से बोट क्लब की ओर जाने वाले रास्ते पर भी रहा। बांगड़ चौराहे से रामबाग तक का रास्ता वाहनों से पटा रहा और दिन में कई बार थोड़ी-थोड़ी देर के लिए चोक भी हुआ।

Related posts

भारत में झूठी बम धमकियों पर सख्त कार्रवाई, सरकार ने मेटा और एक्स से मांगी जानकारी

bbc_live

जतमई-घटारानी से लौट रहे पर्यटकों से भरी पिकअप डिवाइडर से टकराकर पलटी, एक की मौत 11 लोग घायल

bbc_live

नगर निगम के देवरीखुर्द वार्ड 42 के वेस्ट मैनेजमेंट ब्लॉक में लगी भीषण आग, बी पी सिंह और माहौल्ले वासियों की सतर्कता से टला बड़ा हादसा

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!