0.7 C
New York
February 23, 2025
BBC LIVE
BBC LIVEtop newsदिल्ली एनसीआरराष्ट्रीय

Aaj Ka Mausam: दिल्ली में बढ़ी गर्मी से लोग हुए बेहाल, पंजाब-यूपी में होगी बारिश; पढ़ें आज का वेदर अपडेट

Aaj Ka Mausam 23 February 2025: उत्तर भारत में फरवरी के अंतिम दिनों में मौसम का मिजाज बदल रहा है. सुबह-शाम हल्की ठंड का एहसास हो रहा है, जबकि दोपहर में गर्मी का असर बढ़ने लगा है. मौसम विभाग ने 24 फरवरी 2025 से पंजाब, हरियाणा और उत्तराखंड में बारिश की संभावना जताई है. इसके अलावा दिल्ली NCR, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में भी हल्की बारिश हो सकती है, लेकिन साथ ही तापमान बढ़ने से गर्मी का अहसास भी होगा.

दिल्ली में शनिवार, 22 फरवरी 2025 को न्यूनतम तापमान 12.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली का अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. इसके अलावा, पश्चिमी विक्षोभ के कारण 24 फरवरी 2025 से दिल्ली में बारिश की संभावना है. राजधानी में 24 से 26 फरवरी तक हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. न्यूनतम तापमान 13 से 15 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है.

पहाड़ों पर बर्फबारी का मौसम

जहां दिल्ली NCR में गर्मी का अहसास हो रहा है, वहीं जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश समेत पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का मौसम शुरू हो गया है. जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी के कारण जम्मू-श्रीनगर हाईवे को बंद कर दिया गया है. हिमाचल प्रदेश के शिमला, नारकंडा और मनाली समेत कई ऊपरी इलाकों में भी बर्फबारी हो रही है. उत्तराखंड के चमोली जिले और अन्य ऊपरी पहाड़ी क्षेत्रों में भी बर्फबारी देखने को मिली है.

उत्तर प्रदेश, पंजाब-हरियाणा और राजस्थान 

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में तापमान 33 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. यहां 27 फरवरी 2025 से बारिश की संभावना जताई जा रही है. 26 फरवरी तक उत्तर प्रदेश में मौसम साफ रहेगा. पंजाब और हरियाणा में 24 फरवरी को बारिश के साथ हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं. यहां 26 फरवरी तक तापमान में थोड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है. राजस्थान में अगले कुछ दिनों तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है, लेकिन प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है.

Related posts

कोलकाता दुष्कर्म और हत्या मामला : मृतिका के पिता ने ममता बनर्जी पर लगाया केस को दबाने का आरोप, महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष ने कहा – गैंगरेप की आशंका

bbc_live

लोकसभा चुनाव के छठवें चरण का मतदान : सुबह 11 बजे तक 26% मतदान, अरविंद केजरीवाल और परिवार ने डाला वोट

bbc_live

Congress Manifesto: 100 गज का प्लॉट, MSP की गारंटी… कांग्रेस ने घोषणापत्र में महिलाओं के लिए किया बड़ा ऐलान

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!