14.1 C
New York
March 17, 2025
BBC LIVE
BBC LIVEraipurtop newsछत्तीसगढ़राज्य

नगरीय निकाय चुनाव में हार की समीक्षा करेगी कांग्रेस, 28 को राजीव भवन में होगी प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक

रायपुर। कांग्रेस छत्तीसगढ़ में हुए नगरीय निकाय चुनावों में मिली हार की समीक्षा के लिए 28 फरवरी को कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक होगी. इसमें कार्यकारिणी सदस्यों के साथ प्रभारी सचिव जारिता लैतफलांग, संपत कुमार और सह प्रभारी विजय जांगिड़ भी मौजूद रहेंगे.

नगरीय निकाय चुनावों में हार और पंचायत चुनाव में जीत के दावों को लेकर हो रही बैठक में एक बार फिर पीसीसी अध्यक्ष को हटाने की चर्चा के बीच होने वाली बैठक को अहम माना जा रहा है. निकाय चुनाव में हार के बाद कांगेस के कई नेताओं ने पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज के खिलाफ सीधे मोर्चा खोल दिया है.

निकाय चुनाव में हार की बड़ी टिकट वितरण में गड़बड़ी को माना गया है, इसके लिए पार्टी में हावी गुटबाजी को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है. बैठक में इन सभी पर विचार करने के बाद संगठन को कैसे मजबूती प्रदान किया जाए, इस पर चर्चा हो सकती है.

इसके अलावा राजीव भवन में ईडी के टीम के पहुंचने और सुकमा और कोंटा में निर्मित कांग्रेस भवन को लेकर दिए गए समन को संगठन ने गंभीरता से लिया है. बैठक में इस मुद्दे पर भी चर्चा की जा सकती है.

Related posts

लोकसभा चुनाव से पहले बिलासपुर महापौर रामशरण यादव, विनय जायसवाल और प्रेमचंद जायसी की सदस्यता बहाल

bbc_live

नक्सलियों के लगाए गए आईईडी की चपेट में आई आदिवासी युवती ,मौत

bbc_live

CG : रात 12ः30 बजे तक कर सकेंगे होलिका दहन…डीजे और मुखौटे पर रहेगा प्रतिबंध

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!