सूरजपुर छत्तीसगढ़।
रिपोर्ट- राजू पटेल,
*शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को मरवाही पुलिस ने किया गिरफ्तार। मामला सूरजपुर के प्रतापपुर ब्लॉक का।*
आपको बता दें की आरोपी शिवम पटेल पिता अनुज पटेल ग्राम बटई तहसील प्रतापपुर जिला सूरजपुर के द्वारा, लड़की को शादी का झांसा देकर और जबरन शारीरिक संबंध बनाता था। जब लड़की गर्भवती हो गई। और शादी करने को आरोपी को कहने लगी। तब आरोपी ने शादी करने से सीधा इनकार किया। और लड़की परेशान होकर मरवाही थाने में शिकायत दर्ज कराई जिस पर मरवाही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर कार्यवाही किया है।
*बीबीसी लाइव छत्तीसगढ़।*