सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में दिनभर उतार-चढ़ाव बना रहता है. जिससे निवेशक हर पल बाजार पर नजरें गड़ाए रहते हैं. आज सोने की कीमतों में कोई खास बदलाव नहीं देखा गया. हालांकि, चांदी ने एक मजबूत छलांग लगाई. इस वजह से बाजार में हलचल बढ़ गई. सोना खरीदने वालों के लिए यह स्थिरता राहत भरी साबित हो रही है. लेकिन दूसरी ओर चांदी की बढ़ती कीमतों ने उन ग्राहकों की परेशानी बढ़ा दी जो इसे खरीदने की प्लानिंग कर रहे थे.
पाटलिपुत्र सर्राफा संघ के रेट कमिटी के कन्वीनर मोहित गोयल ने बताया कि इंट्रा डे बिहेवियर की परिपाटी पर चलते हुए गुरुवार को फिर सोने ने निवेशकों को उलझाए रखा. वैश्विक बाज़ार में सोना नरम हुआ और 2890$ प्रति औंस तक गिरा. इसका असर भारतीय बाजार में भी देखने को मिला. दोपहर के करीब थोड़ी देर के लिए सोने की कीमत सुबह के समय 8720 रुपये प्रति ग्राम से गिरकर 8660 रुपये प्रति ग्राम हो गई थी. लेकिन, शाम करीब सात बजे फिर से तेजी का एक दौर आया और भाव वापस सुबह वाले स्तर यानी 8720 रूपये प्रति ग्राम पर ही पहुंच गया. इसी वजह से चांदी में तेजी देखने को मिली.
कीमतों में कोई बदलाव नहीं
पटना के सर्राफा बाजार में आज 24 कैरेट गोल्ड की कीमतों में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला. आज यह 87,200 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है. अगर इसमें जीएसटी जोड़ दिया जाए, तो इसकी कीमत 89,816 रुपये प्रति 10 ग्राम हो जाती है. आज 22 कैरेट सोने की कीमतों में भी कोई बदलाव हुआ है. कल की तरह आज भी यह 81,100 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है. इसी तरह, 18 कैरेट सोना का भाव भी नहीं बदला है. आज यह 68,500 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है. इसमें जीएसटी नहीं जोड़ा गया है.
चांदी में बढ़ोतरी
आज चांदी की कीमतों में वृद्धि देखने को मिली. आज यह 96,000 रुपये से बढ़कर 97,000 रुपये प्रति किलो बिक रही है. इसमें जीएसटी जोड़ दिया जाए तो इसकी कीमत 99,910 रूपये प्रति किलोग्राम हो जाती है. वहीं, चांदी के पुराने आभूषणों का एक्सचेंज रेट बिना जीएसटी जोड़े 90,000 रुपए प्रति किलो है.
एक्सचेंज रेट में भी बदलाव नहीं
आज 22 कैरेट वाले सोने के पुराने आभूषणों का एक्सचेंज रेट कल की तरह ही है. इसकी कीमत आज 79,600 रुपये प्रति 10 ग्राम है. जबकि 18 कैरेट सोने के पुराने आभूषण 67,000 रुपये प्रति 10 ग्राम एक्सचेंज हो रहे है.