BBC LIVE
BBC LIVEtop newsदिल्ली एनसीआरराष्ट्रीय

नक्सल विचारधारा से क्षुब्ध 40 लाख के ईनामी 11 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पणः सीएम साय

रायपुर। छत्तीसगढ़ में नक्सलियों पर कड़ा प्रहार किया जा रहा है। सरकार की योजनाओं और सुरक्षाबलों के बढ़ते दबाव से नक्सली हथियार छोड़ मुख्यधारा में शामिल हो रहे है। इसी बीच आज नारायणपुर जिले के अबुझमाड़ क्षेत्र में सक्रिय 40 लाख के ईनामी 11 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है।

समर्पण करने वालों में दो बड़े कैडर के DVCM रैंक के नक्सली भी शामिल हैं। जिनपर कई हमलों में शामिल होने का आरोप था। वहीं, इसपर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने ट्वीट कर 2026 तक छत्तीसगढ़ को नक्सल रहित होने की बात कही हैं।

उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि, नक्सल विचारधारा से क्षुब्ध और छत्तीसगढ़ शासन की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर नारायणपुर जिले में 40 लाख के इनामी 11 नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के समक्ष आत्मसमर्पण किया है।बस्तर में कैंसर रूपी नक्सलवाद के ताबूत पर आखिरी कील ठोंकने का काम हमारी डबल इंजन की सरकार कर रही है। इसके कुचक्र में फंसे लोग अब पुनः समाज की मुख्यधारा से जुड़ रहे हैं, जो स्वागतेय है। यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के संकल्प के अनुरूप मार्च 2026 तक नक्सलवाद का खात्मा तय है। बस्तर संभाग के सुदूर अंचलों में हमारी सरकार द्वारा लगातार नए सुरक्षा कैंप स्थापित करने, नियद नेल्ला नार योजना से सड़क निर्माण, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार से लोगों का सरकार के प्रति विश्वास बढ़ा है। हमारी सरकार, नक्सलवाद का दामन छोड़ मुख्यधारा में आने वाले इन लोगों के पुनरुत्थान के लिए तत्पर है।

देखें पोस्ट:-

Related posts

Health Care : ये हैं महिलाओं में होने वाली सबसे जानलेवा बीमारियां

bbc_live

आधार को लेकर आयी बडी खबर:यूनीक आईडैंटीफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने आगाह किया

bbc_live

म.प्र. में निवेश की अनंत संभावनाएँ : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!