लखनऊ:आज के समय किसी इंसान की पहचान उसके आधार कार्ड पर निर्भर है। आज के समय में यह हर भारतीय नागरिक की जिंदगी का एक जरुरी हिस्सा बन चुका है। सरकारी योजनाओं का फायदा लेने से लेकर बेंकिंग सेवाओ तक इसकी जरुरत पड़ती है।
आधार कार्ड के बिना आप किसी भी सरकारी योजना का फायदा नहीं ले सकते। सिर्फ इतना ही नहीं यदि किसी के आधार कार्ड में कोई गलती या गलत जानकारी हो तो उसके लिए भी समस्या खड़ी हो सकती है।
बदल गये आधार कार्ड के नियम
यूनीक आईडैंटीफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने आधार कार्ड में हुए बदलावों से जुड़े जानकारी दी है। यह नए नियम इसलिए बदले गए हैं ताकि सुरक्षा बढ़ाई जा सके और आधार कार्ड के कारण होने वाली धोखाधड़ी के मामले कम किए जा सकें।
ध्यान दे अब सिर्फ 2 बार बदल सकेंगे नाम
नए नियमों के अनुसार, UIDAI ने आधार कार्ड में नाम सही करने के मौके सीमित कर दिए हैं। इसके अंतगर्त अब आधार कार्ड में आप बस 2 बार ही अपना नाम बदल पाओगे। ऐसे में अब लोगों को अपना आधार कार्ड बनवाते हुए ज्यादा सावधानी बरतने की जरुरत हैं।
गैजेट नोटिफिकेशन हर हाल मे जरुरी
नए बदलावों के बाद यूजर्स को आधार कार्ड में नाम बदलने के लिए गैजेट नोटिफिकेशन देनी पड़ेगी। अब चाहे नाम में मामूली सा बदलाव हो या फिर पूरा नाम दोनों ही स्थिति में गैजेट नोटिफिकेशन जरुरी होगा। इसके अलावा उपयोगकर्ताओं को अपने और भी फॉर्मस देने होंगे जैसे कि पूरे नाम की डिटेल पैन कार्ड, वोटर आईडी, ड्राईविंग लाइसेंस, सर्विस आईडी कार्य या फिर पासपोर्ट।
जाने क्या हुआ है आधार कार्ड के नियम में बदलाव
UIDAI ने नाम बदलने की प्रक्रिया मुश्किल कर दी है तो वहीं दूसरी ओर पता और बाकी डीटेल जानकारी की प्रक्रिया को आसान बना दिया है। इसके चलते अब आप आसानी से अपना पता अपडेट करवा सकते हैं। इन नियमों से बिना किसी परेशानी के आप अपना पता अपडेट कर सकते हैं। इन बदलावों का मकसद न सिर्फ प्रक्रिया को सुरक्षित रखना है बल्कि उपयोगकर्ताओं के लिए भी इसको और आसान व अनुभव देना है।