8 C
New York
March 15, 2025
BBC LIVE
BBC LIVEtop newsदिल्ली एनसीआरराष्ट्रीय

Himachal Weather: ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी, चंबा में भूस्खलन, कुल्लू और लाहौल में हिमस्खलन का अलर्ट

शिमला। हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में  रुक-रुककर बर्फबारी का दौर जारी है। लाहौल-स्पीति में बर्फबारी के कारण पारा लुढ़क गया है। कई इलाकों में अभी भी बिजली गुल है। हालांकि, अटल टनल होकर मनाली-केलांग के बीच वाहनों की आवाजाही जारी है। वहीं चंबा जिले के उरेई-सांबरा मार्ग पर भारी भूस्खलन से मार्ग पर वाहनों की रफ्तार थम गई।

इसी बीच जिला प्रशासन ने कुल्लू, लाहौल-स्पीति में 2800 मीटर से अधिक की ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमस्खलन का अलर्ट जारी किया है। बीते 24 घंटों के दाैरान कोटखाई में 16.1, कुफरी 12.0, शिलारू 11.4, कसौली 11.0, चौपाल 10.8, कल्पा 10.6, सेऊबाग 10.0 व मनाली में 8.0 मिलीमीटर बारिश हुई है। कुकुमसेरी में 4.2 व केलांग में 2.0 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई है।

इतने दिन खराब रहेगा माैसम
माैसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से 15 मार्च को अधिकांश स्थानों पर बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान है। अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। 16 मार्च को राज्य के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश-बर्फबारी की संभावना है। कुछ स्थानों पर 20 मार्च तक हल्की बारिश-बर्फबारी जारी रहने की संभावना है। 21 मार्च से पूरे प्रदेश में माैसम साफ रहने के आसार हैं।

इन जिलों में भारी बारिश-बर्फबारी का अलर्ट
माैसम विभाग ने 15 मार्च के लिए चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, लाहाैल-स्पीति, मंडी व शिमला के लिए भारी बारिश-बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया है। जबकि 16 मार्च के लिए किन्नाैर व लाहाैल-स्पीति के लिए अलर्ट है। अन्य जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।

प्रमुख स्थानों का न्यूनतम तापमान
शिमला में न्यूनतम तापमान 5.6, सुंदरनगर 11.9, भुंतर 8.4, कल्पा 1.2, ऊना 11.5, नाहन 11.1, केलांग -2.1, पालमपुर 10.0, सोलन 9.0, मनाली 5.2, मंडी 12.6, चंबा 10.4, डलहाैजी 5.5, कुकुमसेरी -2.6, भरमाैर 5.7, सेऊबाग 6.8, धाैलाकुआं 15.2, बरठीं 12.4, पांवटा साहिब 10.0, सराहन 4.8, ताबो -0.8 व देहरा गोपीपुर में 14.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

पांगी में दो मंजिला मकान की छत से बर्फ हटाते गिरा व्यक्ति, पालकी में उठाकर सड़क तक पहुंचाया
जनजातीय क्षेत्र पांगी में दो मंजिला मकान की छत से बर्फ हटाते वक्त संतुलन बिगड़ने से नीचे गिर गया। 37 वर्षीय शाम सिंह पुत्र दुर्गा दास निवासी पुंटों शुक्रवार शाम करीब 6:00 बजे बर्फ हटाते समय मकान की छत से गिर गया। इसके बाद परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। घायलावस्था में परिजन और ग्रामीण व्यक्ति को पालकी में उठाकर छह किलोमीटर तक बर्फ में पैदल चलकर सड़क तक पहुंचाया। जहां से आगे नाै किलोमीटर गाड़ी के जरिये उसे सीविल अस्पताल किलाड़ पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे कुल्लू अस्पताल के लिए रेफर किया गया। भारी बर्फबारी के बाद भी हालात सामान्य नहीं होने से अब रेफर मरीज के लिए हेलीकॉप्टर ही राहत प्रदान कर सकता है। परिजनाें ने पांगी प्रशासन से हेलीकॉप्टर के जरिये मरीज को एयर लिफ्ट करने की मांग उठाई है।

चंबा के उरेई-सांबरा मार्ग पर दरकी पहाड़ी, पुल क्षतिग्रस्त, वाहनों की रफ्तार थमी
चंबा जिले के उरेई-सांबरा मार्ग पर भारी भूस्खलन से मार्ग पर वाहनों की रफ्तार थम गई। गनीमत, ये रही कि पहाड़ी दरकने से अचानक गिरे टनों के हिसाब से मलबे की चपेट में वहां से गुजर नहीं गाड़िया नहीं आईं। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। बताया जा रहा है कि पहाड़ी दरकने से नया बनाया गया पुल भी क्षतिग्रस्त हुआ है। उधर, लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता भाल चंद ने बताया कि शनिवार सुबह 10:30 बजे पहाड़ दरका है। इसके बाद टीमों को माैके के लिए रवाना किया गया।

Related posts

Senior Journalist and President GPA Aftab Mir bereaved, GPA condoles demise

bbc_live

BREAKING : 25 लाख रुपए की रिश्वत लेते पकड़ाए छत्तीसगढ़ रेलवे DRM सौरभ कुमार ! सीबीआई ने मुंबई में किया में किया गिरफ्तार

bbc_live

अब मध्यप्रदेश में भी MSP पर सोयाबीन खरीदेगी सरकार, कृषि मंत्री चौहान ने कहा- किसान के पसीने की पूरी कीमत दी जाएगी

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!