BBC LIVE
BBC LIVEraipurtop newsछत्तीसगढ़

Breaking : रायगढ़ के कोतरा रोड सब स्टेशन में शार्ट सर्किट से लगी भीषण आग, दूर तक उठ रही आग की लपटें, करोड़ों का नुकसान का अनुमान

रायगढ़। रायगढ़ जिले में बिजली विभाग के पावर हाउस में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। कोतरा रोड स्थित सब-स्टेशन में अचानक भड़की आग ने कई ट्रांसफार्मर और अन्य उपकरणों को अपनी चपेट में ले लिया। प्रारंभिक जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। घटना इतनी भयावह थी कि धुएं का गुबार कई किलोमीटर दूर से दिखाई दे रहा था। इस आगजनी से करोड़ों रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।

घटनास्थल पर आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास के इलाकों को खाली कराने का निर्णय लिया गया। पास ही स्थित गजनदपुरम कॉलोनी के कुछ हिस्सों में रहने वाले लोगों को भी सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। तेज हवा के कारण आग तेजी से फैलने की संभावना बनी हुई थी, जिसे नियंत्रित करने के लिए दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने के प्रयास में लगी रहीं।

इससे पहले भी रायपुर में बिजली विभाग के सब-स्टेशन में आग लग चुकी है। पिछले साल राजधानी रायपुर के कोटा स्थित CSPDCL के ट्रांसफॉर्मर गोदाम में भीषण आग लगी थी, जिसे कड़ी मशक्कत के बाद बुझाया गया था। लेकिन रायपुर की घटना से सबक न लेने के कारण अब रायगढ़ में भी इसी तरह की घटना दोहराई गई। रायगढ़ के पावर हाउस में भी सैकड़ों की संख्या में ट्रांसफार्मर और अन्य उपकरण रखे गए थे, जिससे आग तेजी से फैल गई।

Related posts

पीएम के चुनाव क्षेत्र काशी मे आज आमने सामने हो रहा अखिलेश व ओमप्रकाश राजभर के सूरमाओ का कडा मुकाबला

bbc_live

प्रयास विद्यालय के लिए इंट्रेंस एग्जाम 21 जुलाई को, इस तरह से भरें ऑनलाईन आवेदन…

bbc_live

CG Weather : छत्‍तीसगढ़ में चलने लगी ठंडी हवाएं , गुलाबी ठंड ने दी दस्‍तक, IMD ने जताई बारिश की संभावना

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!