नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार बढ़ते तनाव के बीच शुक्रवार रात पाकिस्तान ने 26 अलग-अलग जगहों पर हमला किया। इन हमलों में पंजाब, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान और गुजरात जैसे सीमावर्ती राज्यों को निशाना बनाया गया। सबसे बड़ा हमला पंजाब के फिरोजपुर में हुआ, जहां ड्रोन से करीब 25 धमाके किए गए।
फिरोजपुर के खाई फेमिकी गांव में एक घर पर ड्रोन गिरा जिससे तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों की पहचान लखविंदर सिंह, सुखविंदर कौर और मोनू के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि हमले के दौरान घर में लाइट जल रही थी, जिससे यह निशाना बना। धमाके के बाद घर में आग लग गई और बाहर खड़ी एक गाड़ी भी चपेट में आ गई।
एसएसपी भूपेंद्र सिंह ने जानकारी दी कि घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और बाकी ड्रोन हमलों को भारतीय सेना ने एयर डिफेंस सिस्टम से विफल कर दिया।
अमृतसर, पठानकोट और जालंधर भी निशाने पर
शनिवार सुबह अमृतसर के मुगलानी कोट गांव में ड्रोन अटैक किया गया, जिसे वायु रक्षा गन ने हवा में ही नष्ट कर दिया। वहीं पठानकोट में भी 4-5 जोरदार धमाके हुए हैं। कंगनीवाल गांव में हुए धमाके के बाद वहां पाकिस्तानी ड्रोन के हिस्से बरामद किए गए हैं।
स्थानीय निवासियों में दहशत
एक निवासी सुरजीत कौर ने बताया कि “घर के ऊपर अचानक लाल फ्लैश और जोरदार धमाका हुआ, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। ब्लैकआउट की स्थिति बनी और लोग सहमे हुए हैं।”