April 22, 2025
छत्तीसगढ़

नकली नोटों को खपाने युवक ने लगाया ऐसा तिकड़म, चालाकी देखकर पुलिस भी रह गई हैरान, 500 व 200 रुपए के नकली नोट बरामद….

 दुर्ग। जिले के पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र में नकली नोट खपाने की कोशिश करते एक शातिर व्यक्ति को पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। चरोदा स्थित एक बेकरी में उक्त व्यक्ति पहुंचा और पांच सौ रुपए का नोट देकर आइसक्रीम की मांगी। दुकानदार ने नोट छूकर देखा तो उसे नकली होने का अहसास हुआ। इसके बाद उसने पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस से उस व्यक्ति को हिरासत में लिया। तलाशी लेने पर पुलिस को उस व्यक्ति के पास से 500 रुपए के 18 और 200 रुपए के 11 नकली नोट मिले। फिलहाल पुलिस ने शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। पुरानी भिलाई पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

पुरानी भिलाई थाना प्रभारी महेश ध्रुव ने बताया कि चरोदा ज्योति विद्यालय के पास विवेक कुलश्रेष्ठ की जलाराम बेकरी के नाम से दुकान है। दुकान में एक व्यक्ति आईसक्रीम लेने के लिए पहुंचा और 500 रुपए का नोट दिया। नोट देखने से उसकी प्रिंट से नकली लग रहा था इसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे उप निरीक्षक योगेश्वर कुमार वर्मा उस व्यक्ति को हिरासत में लेकर तलाशी शुरू की। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम नरेद्र सिंह निवासी वीरेंद्र नगर आर्टस कालेज के पीछे सरायपाली महासमुंद, हाल रायपुरा रामनगर अभिषेक देवांगन का मकान प्रगति विद्यालय के पीछे थाना डीडी नगर रायपुर बताया।

पहले भी खपा चुका था नकली नोट

नकली नोट खपाने पहुंचा नरेन्द्र सिहं पहले भी इसी दुकान में नकली नोट खपा चुका है। दुकान संचालक विवेक कुलक्षेष्ठ ने बताया कि चार से पांच दिन पहले भी वह दुकान में पहुंचा था। दुकान में वह रात को करीबन 09.45 बजे आया और कुछ सामान लेने के बाद 200-200 रुपए चार नोट देकर चला गया। बाद में पता चला कि वह नकली नोट हैं। चारों नोटों का सीरियल नंबर 9EW063476 था। जिसमें से दो नोट को उनके पिताजी ने फाड़ दिया और दो नोट रखे रहे। दुकान बंद करने के समय वह फिर से आया। 500 रुपए का जाली नोट जिसका सीरियल नंबर 8CV405332 देकर 50 रुपए की कुल्फी पैक कराई। इस दौरान दुकान संचालक की नजर उसकी बाईक पर पड़ी जिस पर वही हेलमेट लटका हुआ था जो चार दिन पहले दुकान आते समय पहना था। इससे उसने पहचाना और अपने पिता से भी पहचान कराने के बाद पुलिस को सूचना दी।

तलाशी में मिले 500 रुपए के 18 और 200 रुपए के 11 नोट

इसके बाद जब पुलिस ने शातिर की तलाशी शुरू की तो उसके जेब से 500 रुपए सीरियल नंबर 4MA 088412 वाला एक नकली नोट, बाइक पर लगे लेदर बैग में सीरियल नंबर 2HP 509055 वाले 4 नकली नोट, सीरियल नंबर 2HR 347889 वाले 3 नकली नोट, सीरियल नंबर 8QV812700 वाले 03 नकली नोट, सीरियल नंबर 8CV405332 वाले 8 नकली नोट इस प्रकार 500 रुपए के कुल 18 नकली नोट तथा 200 रुपए सीरियल नंबर 9EW063476 वाले 5 नकली नोट, सीरियल नंबर 6CG001655 वाले 6 नकली नोट कुल 11 नकली नोट बरामद कर आरोपी को उक्त मोटर सायकल व नकली नोट के संबंध में धारा 94 बीएनएसएस का नोटिस दिया। एक ही सिरियल नंबर के एक से अधिक नोट होने के बाद पुलिस ने नरेन्द्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ धारा 318(4), 179, 180 बीएनएस तहत कार्रवाई की गई।

Related posts

विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर कि चर्चा, विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी दूर करने बनेगी कमेटी

bbc_live

सड़क किनारे खून से लथपथ मिला युवक का शव, हत्या या फिर….. इलाके में फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस…..

bbc_live

छत्तीसगढ़ में दर्दनाक घटना: कन्या भोज में गई 6 साल की बच्ची की कार में मिली लाश, पुलिस जांच में जुटी

bbc_live

छत्तीसगढ़ बना ‘ऑक्सिजोन’: मुख्यमंत्री साय ने विश्व वानिकी दिवस पर दी वन संरक्षण की प्रेरणा

bbc_live

चोर ने दंपत्ती के निजी पलों का विडियो बनाकर किया ब्लैकमेल,गिरफ्तार

bbc_live

भाटापारा-अंबुजा रेलवे मार्ग पर गर्डर रखकर अवरोध करने वाले 8 आरोपी गिरफ्तार

bbc_live

इंस्टाग्राम पर युवती से दोस्ती कर प्रेम जाल में फंसाया, फिर अश्लील वीडियो बनाकर की ये शर्मनाक हरकत, आरोपी गिरफ्तार…..

bbc_live

नायब तहसीलदार से मारपीट से आक्रोशित प्रदेशभर के तहसीलदार और नायब तहसीलदार करेंगे हड़ताल

bbc_live

कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी और दो छात्र नेता गिरफ्तार,राजधानी के निजी स्कूल की शिकायत पर हुई कार्रवाई

bbc_live

कोंडागांव में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता : 2 इनामी नक्सली ढेर, AK-47 रायफल और गोला-बारूद बरामद

bbc_live

Leave a Comment