छत्तीसगढ़

जनहित के लिए सुशासन तिहार में सभी की सहभागिता जरूरी: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय…

 रायपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज सुशासन तिहार, संवाद से समाधान के औचक निरीक्षण के तहत जांजगीर-चांपा जिला पहुंचे। उन्होंने आज देर शाम सामुदायिक संगठनों के प्रतिनिधियों से सौजन्य मुलाकात की। उन्होंने इस मौके पर सर्किट हाउस जांजगीर में उपस्थित सभी नागरिकों को सक्ती, कोरबा और जांजगीर चांपा जिले में सुशासन तिहार अंतर्गत किए जा रहे दौरा कार्यक्रम की जानकारी दी। उन्होंने उपस्थित लोगों से सरकार के कार्यों का फीडबैक लिया।

उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा पीएम आवास सर्वे की अवधि 15 दिन के लिए और बढ़ा दी गई है। अब 15 मई तक आवास सर्वे किया जाएगा। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार में, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की सरकार में आवासहीन परिवारों को पक्का घर उपलब्ध कराने के लिए प्राथमिकता के साथ कार्यं कर रही है। उन्होंने समाजजनों और जनप्रतिनिधियों को वास्तविक हितग्राहियों को मकान मिले इसमें सहभागी बनने की अपील की।

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि हमारी सरकार किसान, मजदूर, व्यापारी सहित सभी वर्गों के विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही है। छत्तीसगढ़ के बेरोजगार युवकों को रोजगार दिलाने की दिशा में भी कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि नया रायपुर में हाल ही में टेस्टाइल हब बनाने की दिशा में प्रयास किए जा रहे है।

इससे राज्य के 50,000 से अधिक युवाओं, महिलाओं एवं पुरुषों को रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार सेमीकंडक्टर प्लांट भी स्थापित करने जा रहा है। इससे छत्तीसगढ़ में निर्मित सेमीकंडक्टर की सप्लाई अब विदेशों में भी होगी। उन्होंने कहा कि नया रायपुर में डाटा सेंटर स्थापित किया जा रहा है।

इससे हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा। वहीं राज्य में भर्ती अभियान भी चलाया जा रहा है। इससे हजारों युवाओं को स्थाई रोजगार मिलेगा। मुलाकात के दौरान जनप्रतिनिधियों ने जांजगीर जिले में रबी फसल के लिए पानी उपलब्ध कराने पर मुख्यमंत्री का अभिनन्दन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि हालांकि हम लोग गर्मी फसल में धान की खेती कर रहे है।किंतु इससे पानीं का जल स्तर नीचे जा रहा है। हमें कम पानी वाले फसलों की ओर अथवा चक्रीय फसल की ओर जाने की जरूरत है।

उन्होंने उपस्थित प्रतिनिधियों को अधिक लाभ देने वाले औषधि पादपों की खेती मिलेट फसलों की खेती और हर्बल आदि की खेती करने की सलाह दी। इस अवसर पर सांसद लोकसभा क्षेत्र जांजगीर-चांपा श्रीमती कमलेश जांगड़े, पूर्व नेता प्रतिपक्ष श्री नारायण चंदेल, पूर्व विधायक सौरभ सिंह, पूर्व विधायक सनम जांगड़े सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि और सामुदायिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Related posts

अनजान माँ की लापरवाही या अपराध? झाड़ियों में मिली 2 महीने की मासूम बच्ची!

bbc_live

बिलासपुर में ताइक्वांडो का महिला महासंग्राम: खिलाड़ियों ने दिखाया अपना दमखम!

bbc_live

राष्ट्रीय महासचिव बनने के बाद पूर्व सीएम बघेल का बड़ा बयान, कहा- किसी को खुश होने की जरूरत नहीं…जानिए इसके सियासी मायने

bbc_live

Train Canceled : फिर बढ़ने वाली है यात्रियों की परेशानी रायपुर से गुजरने वाली ये ट्रेनें रहेगी रद्द…

bbc_live

शराब घोटाला : 11 जुलाई तक बढ़ी अरविंद और त्रिलोक की रिमांड, असीम और भीम सिंह भी 24 अगस्त तक न्यायिक रिमांड में रहेंगे

bbc_live

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने छात्राओं के साथ किया भोजन, छत्तीसगढ़ी व्यंजनों का चखा स्वाद

bbc_live

CG : लुटेरी दुल्हन का खुलासा, पांच शादियों के बाद धोखाधड़ी का मामला दर्ज,लुटेरी दुल्हन का कारनामा जान आप भी हो जाएंगे हैरान…

bbc_live

नवीन कानूनों के संबंध में जन जागरूकता लाने जिले के मीडियाकर्मियों को दी गई जानकारी

bbc_live

कांग्रेस के घेराव-प्रदर्शन के दौरान पूर्व प्रदेश अध्यक्ष-पूर्व मंत्री को मंच पर बैठने के लिए जगह तक नहीं मिली ! मजबूरी में दो कुर्सियों के हैंडल पर बैठे मोहन मरकाम

bbc_live

बड़ा खुलासा: पूर्व विधानसभा अध्यक्ष की मौत के मामले में फर्जी डॉक्टर को रिमांड पर भेजा गया, पूछताछ शुरू

bbc_live