0.3 C
New York
February 23, 2025
BBC LIVE
BBC LIVEraipurtop newsछत्तीसगढ़

राष्ट्रीय महासचिव बनने के बाद पूर्व सीएम बघेल का बड़ा बयान, कहा- किसी को खुश होने की जरूरत नहीं…जानिए इसके सियासी मायने

रायपुर। छत्तीसगढ़ समेत देशभर में कांग्रेस संगठन में बदलाव देखने को मिल रहा है। इसी क्रम में पूर्व सीएम भूपेश बघेल को कांग्रेस का राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया। उन्हें पंजाब का प्रभारी बनाया है। बता दें कि पहले विधानसभा और अब नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस को बड़ी हार का सामना करना पड़ा है, ऐसे में छत्तीसगढ़ कांग्रेस में भी आने वाले समय में बदलाव की चर्चा चल रही है।
इसके बाद प्रदेश में अलग तरह की सियासी बयानबाजी शुरू हो गई है। यह चर्चा तेज हो गई थी कि क्या भूपेश बघेल अब राष्ट्रीय राजनीति पर अपना ध्यान केंद्रित करेंगे और छत्तीसगढ़ को कम समय देंगे। इन सियासी बयानबाजी के बीच भूपेश बघेल का बड़ा बयान सामने आया है।

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव बनने के बाद पूर्व सीएम भूपेश ने कहा कि मैं छत्तीसगढ़ नहीं छोड़ रहा हूं। किसी को खुश होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि मेरी राष्ट्रीय राजनीति में सक्रियता का असर छत्तीसगढ़ की राजनीति पर नहीं पड़ेगा। बता दें कि भाजपा ने भूपेश बघेल को बोरिया-बिस्तर समेटकर जाते हुए दिखाया था। भारतीय जनता पार्टी के इसी पोस्टर पर भूपेश बघेल ने पलटवार किया है, क्योंकि छत्तीसगढ़ में कई लोग यह चर्चा करने लगे थे कि शायद बघेल स्थानीय राजनीति में कम समय दे पाए। हालांकि भूपेश अपने बयान से साफ कर दिया है कि छत्तीसगढ़ की राजनीति में पूरी तरह से सक्रिय रहेंगे।

इस दौरान भूपेश बघेल ने रमन सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि रमन सिंह पांच साल तक बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रहे थे, लेकिन राज्य से बाहर ही नहीं निकले, लेकिन मेरी पार्टी ने मुझे जो जिम्मेदारी दी है। मैं उसका पूरा निर्वहन करूंगा और जो जिम्मेदारी मुझे मिलती रही है, उसका भी पालन करता रहा हूं। इसके साथ ही भूपेश बघेल ने पार्टी में बदलाव होने के संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का संगठन मजबूती से काम कर रहा है, जबकि और मजबूत करने के लिए पार्टी के स्तर पर जो भी फैसले होंगे अहम रहेंगे।

Related posts

यूपी ब्रेकिंग:संजय प्रसाद की धमाकेदार वापसी दुबारा प्रमुख सचिव गृह बनाये गये

bbc_live

Aaj Ka Panchang : जानें गुरुवार का पंचांग, शुभ मुहूर्त और राहु काल का समय

bbc_live

छत्तीसगढ़ में लहराया भगवा…भाजपा का 7 निगमों में कब्जा, इन 3 सीटों पर चल रही आगे, कई दिग्गज हारे, जानें 10 निगमों का हाल

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!