दिल्ली एनसीआरराष्ट्रीय

ऑपरेशन सिंदूर के बाद बौखलाया पाकिस्तान, कुपवाड़ा-बारामुला, उरी और अखनूर में फिर गोलाबारी

जम्मू। पाकिस्तानी सैनिकों ने फिर से सीमा पर सीजफायर का उल्लंघन किया है। देर रात जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर सीमा पार से गोलाबारी की। इसके बाद रात में ही पाकिस्तानी सेना की चौकियों ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामूला, उरी और अखनूर इलाकों में गोलाबारी की।

7 से 8 मई की रात को पाकिस्तानी सेना की चौकियों ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामूला, उरी और अखनूर इलाकों में नियंत्रण रेखा के पार छोटे हथियारों और तोपों से बिना उकसावे के गोलाबारी की। भारतीय सेना ने भी इसका मुंहतोड़ जवाब दिया है।

रिहायशी क्षेत्रों में दागे गोले, चार बच्चों समेत 15 की मौत, 57 घायल
इससे पहले, पहलगाम आतंकी हमले पर भारतीय सेनाओं के करारे जवाब से बौखलाई पाकिस्तानी सेना ने पुंछ, बारामुला, राजोरी जिले की नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास अग्रिम गांवों पर तोपों से मंगलवार पूरी रात भारी गोलाबारी की। पाकिस्तानी गोलाबारी में चार बच्चों समेत 15 नागरिकों की मौत हो गई, जबकि 57 लोग घायल हो गए। हालांकि, 12 मृतकों के नाम सामने आए हैं।

तनाव के बीच आठ जिलों के स्कूल बंद रहे, जम्मू, श्रीनगर
कई इलाकों में गोलाबारी बुधवार दोपहर करीब दो बजे तक चली। हमारे जवानों ने पाकिस्तान की हर हिमाकत का मुंहतोड़ जवाब दिया। सेना की जवाबी कार्रवाई में कई पाकिस्तानी सैनिक ढेर हो गए। दर्जनों पाकिस्तानी चौकियां नष्ट हो गईं। तनाव को देखते हुए जम्मू संभाग के पांच और कश्मीर संभाग के तीन जिलों के स्कूल बंद रहे। जम्मू, श्रीनगर और लेह से हवाई सेवा एहतियात के तौर पर बंद रही। कटड़ा में हेलिकाॅप्टर सेवा भी बंद कर दी गई। सभी सरकारी विभागों में अधिकारियों, कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं।

गोलाबारी में दर्जनों मकान क्षतिग्रस्त
आतंक का फन जिस तरह से भारतीय जांबाजों ने कुचला उससे आतंकियों को पालने-पोसने वाली पाकिस्तानी सेना फुफकारने लगी। बौखलाहट में पुंछ जिले के कई सीमावर्ती गांवों को निशाना बनाया। एलओसी से सटे बालाकोट, मेंढर, मनकोट, कृष्णा घाटी, गुलपुर, केरनी और यहां तक कि पुंछ जिला मुख्यालय पर तोपों से गोलाबारी की। इससे दर्जनों घरों और वाहनों को नुकसान पहुंचा। पाकिस्तान ने मंदिरों, गुरुद्वारों और मस्जिदों पर भी गोले दागे।
बारामुला जिले के उड़ी सेक्टर में सीमा पार से की गई गोलाबारी में पांच बच्चों समेत दस लोग घायल हो गए। वहीं, राजोरी जिले के ठंडीकस्सी, इरा दा खेत्र, गंभीर ब्राह्मण आदि गांवों में पाकिस्तान ने गोले दागे। चार लोग घायल हुए हैं। पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास स्थित गुरुद्वारा साहिब को पाकिस्तान ने निशाना बनाया। चार लोगों की जान चली गई। पुंछ बस स्टैंड पर भी गोलाबारी हुई, जिससे कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।

कुपवाड़ा जिले के करनाह सेक्टर में गोलाबारी के कारण कई घरों में आग लग गई। भारी गोलाबारी के कारण स्थानीय लोगों को पीड़ितों को अस्पताल पहुंचाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। तनाव के बीच अखनूर क्षेत्र से सीमावर्ती इलाकों के कई लोग अपने घर छोड़कर सुरक्षित ठिकानों की ओर चले गए।
जम्मू संभाग के पांच जिलों और कश्मीर संभाग के तीन जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद, परीक्षाएं स्थगित
तनाव को देखते हुए जम्मू संभाग के पांच जिलों जम्मू, सांबा, कठुआ, पुंछ, राजोरी और कश्मीर संभाग के तीन जिलों श्रीनगर हवाई अड्डे के आसपास व बारामुला, कुपवाड़ा में स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय बुधवार को बंद रहे। परीक्षाएं भी स्थगित रहीं।

Related posts

अक्षय तृतीया पर सोना-चांदी खरीदने का मौका…जानिए अपने शहर के लेटेस्ट रेट और ऑफर्स

bbc_live

Aaj Ka Panchang : सफलता की गारंटी है देता है अभिजीत मुहूर्त में शुरू किया गया कार्य, जानिए आज कितनी देर तक रहेगा यह समय?

bbc_live

कर्नाटक के पूर्व सीएम S M Krishna ने 92 वर्ष की उम्र में ली आखिरी सांस

bbc_live

मौसम: पहाड़ों पर बर्फबारी…पूर्वी व पूर्वोत्तर भारत में तूफान-बारिश; 13 राज्यों में गरज के साथ वर्षा के आसार

bbc_live

लखनऊ में कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान बड़ी घटना: पुलिस से झड़प के बाद युवा कार्यकर्ता की मौत, अस्पताल पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक

bbc_live

दिल्ली-NCR में भारी बारिश ने 88 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा, कनॉट प्लेस पर सड़कें बंद; कई इलाकों में भयंकर जलभराव

bbc_live

Delhi assembly election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान जल्द, 7-8 जनवरी को हो सकता है घोषणा

bbc_live

Mathura: बांकेबिहारी के दर्शन के लिए इस कदर उमड़ी भीड़, पांच महिला श्रद्धालु हुईं बेहोश; एक का टूट गया पैर

bbc_live

Gold-Silvert Price Today: शादी सीजन में नहीं घट रहा सोना का दाम, चांदी के तेवर से भी सब हैरान

bbc_live

कोलकाता रेप केस : SC ने ममता सरकार को लगाई फटकार, जताया सबूत मिटाने का अंदेशा, जानें सुनवाई के दौरान क्या – क्या हुआ

bbc_live