रायपुर। छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है और तापमान लगातार 40 डिग्री के पार जा रहा है। राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में लोग चिलचिलाती धूप और लू की मार झेल रहे हैं। हालांकि रविवार शाम रायपुर और आसपास के इलाकों में मौसम बदला और हल्की बारिश हुई, जिससे लोगों को कुछ राहत मिली।
इन जिलों में हो सकती है बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को भी प्रदेश के कई जिलों में मौसम फिर से करवट ले सकता है।
आज जिन जिलों में तेज हवाओं, गरज-चमक और बारिश की संभावना है, उनमें शामिल हैं:
रायपुर
बलौदाबाजार
जांजगीर-चांपा
रायगढ़
इन क्षेत्रों में आकाशीय बिजली गिरने और तेज आंधी-तूफान के साथ ओलावृष्टि की भी संभावना जताई गई है।
वेस्टर्न डिस्टर्बेंस और द्रोणिका बना कारण
राज्य में मौसमी बदलाव की मुख्य वजह वेस्टर्न डिस्टर्बेंस और विभिन्न द्रोणिकाएं बताई जा रही हैं। इनके असर से प्रदेश के कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश होने के आसार हैं।
तापमान ने पार किया 40 डिग्री का आंकड़ा
रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, जांजगीर-चांपा जैसे जिलों में पारा 40 डिग्री से ऊपर पहुंच चुका है।
भीषण गर्मी के कारण लोगों का दिन में घर से निकलना तक मुश्किल हो गया है। ऐसे में मौसम में बदलाव और संभावित बारिश से तापमान में गिरावट आने की उम्मीद है।