छत्तीसगढ़

रायपुर के ढाबों में गंदगी और बासी खाना, निगम की कार्रवाई में 70 हजार का जुर्माना

रायपुर, छत्तीसगढ़। राजधानी के लाभांडी इलाके के ढाबों और रेस्टोरेंट्स की हकीकत मंगलवार को तब सामने आई, जब नगर निगम की स्वास्थ्य विभाग टीम ने अचानक छापेमारी की। इस कार्रवाई में कई गंभीर लापरवाहियां उजागर हुईं, जो लोगों की सेहत के लिए सीधा खतरा साबित हो सकती थीं।


बासी चिकन, सड़ी सब्जी, फफूंद लगी पनीर

जांच के दौरान निगम अधिकारियों को कई ढाबों में बासी चिकन, सड़ी-गली सब्जियां, फफूंद लगी पनीर और गंदगी से भरे किचन मिले। कुछ जगहों पर शाकाहारी और मांसाहारी भोजन को एक ही स्थान पर बिना किसी नियम के रखा गया था, जो स्वास्थ्य मानकों का खुला उल्लंघन है।


सिंघम ढाबा’ को सीलिंग की चेतावनी

लाभांडी के प्रसिद्ध सिंघम ढाबा’ में साफ-सफाई की सबसे खराब स्थिति पाई गई, जिसके बाद अधिकारियों ने ढाबा सील करने की चेतावनी दी। वहीं, जोन-9 क्षेत्र के अन्य पांच ढाबों पर कुल 70 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया।


निगम आयुक्त ने दिए थे सख्त निर्देश

नगर निगम आयुक्त विश्वदीप और महापौर मीनल चौबे पहले ही साफ कर चुके थे कि स्वास्थ्य से समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस आदेश पर अमल करते हुए स्वास्थ्य अधिकारी तृप्ति पाणिग्रही के नेतृत्व में जोन-9 की टीम, खाद्य विभाग और नगर निवेश की संयुक्त टीम ने ढाबों में छापा मारा।


गैस सिलेंडर जब्त, नोटिस जारी की तैयारी

कार्रवाई के दौरान एक अवैध गैस सिलेंडर जब्त किया गया। स्वास्थ्य अधिकारी बारोन बंजारे ने मौके पर ही सख्ती दिखाते हुए ढाबा संचालकों को कड़ी चेतावनी दी और आगे की लापरवाही पर कठोर कार्रवाई की बात कही। सभी ढाबों को जल्द ही नोटिस जारी किए जाएंगे।


ढाबा संचालकों में मचा हड़कंप

छापेमारी के बाद ढाबा संचालकों में हड़कंप मच गया है। निगम की इस कार्रवाई ने यह साफ कर दिया है कि अब गंदगी और मिलावटी भोजन पर जुर्माने से ज्यादा सख्त कदम उठाए जाएंगे।

Related posts

स्वास्थ्य विभाग का बाबू गिरफ्तार, एसीबी की टीम ने की कार्रवाई

bbc_live

छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, लिव इन रिलेशन में रह रही महिला भी गुजारा भत्ता पाने की हकदार …

bbc_live

छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य सेवा प्रदायगी में रच रहा नए प्रतिमान : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय

bbc_live

BREAKING: कलेक्टर ने इस मामले में की कार्रवाई, पटवारी तत्काल प्रभाव से निलंबित,निलंबन आदेश जारी, जानें मामला..!!

bbc_live

रायपुर। छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल (CGHB) में बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। नए आदेश के तहत अधिकारियों की दुर्ग, बिलासपुर, जगदलपुर और रायपुर में नई पदस्थापना की गई है। इस बदलाव का उद्देश्य मंडल के कार्यों में बेहतर समन्वय और कार्यक्षमता को बढ़ाना है। किन अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर? 👉 एच.के. जोशी (अपर आयुक्त) – पहले प्रक्षेत्र दुर्ग एवं मुख्यालय नवा रायपुर में थे, अब उन्हें प्रक्षेत्र नवा रायपुर एवं मुख्यालय नवा रायपुर में तैनात किया गया है। 👉 अजीत सिंह पटेल (अपर आयुक्त) – पहले प्रक्षेत्र रायपुर एवं नवा रायपुर में थे, अब प्रक्षेत्र बिलासपुर में पदस्थ किए गए हैं। 👉 एम.डी. पनारिया (अपर आयुक्त) – पहले प्रक्षेत्र बिलासपुर में थे, अब उन्हें प्रक्षेत्र दुर्ग की जिम्मेदारी दी गई है। 👉 एस.के. भगत (अपर आयुक्त) – पहले प्रक्षेत्र जगदलपुर में कार्यरत थे, अब प्रक्षेत्र रायपुर में स्थानांतरित कर दिया गया है। 👉 एच.के. वर्मा (अपर आयुक्त) – उन्हें मुख्यालय, नवा रायपुर में नई पदस्थापना मिली है। छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल का यह तबादला आदेश आवासीय परियोजनाओं और शहरी विकास को गति देने के लिए किया गया है। इससे संबंधित क्षेत्रों में कार्यों की प्रभावशीलता बढ़ेगी और नागरिकों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।

bbc_live

राज्य के सभी स्कूलों में होगा इको क्लब का गठन

bbc_live

पहली बारिश में खुली नगर पालिका की पोल, नाली जाम, बस स्टैंड बना तालाब, राहगीर परेशान

bbc_live

Breaking: बलौदाबाजार हिंसा मामले में विधायक देवेंद्र यादव को पुलिस ने किया गिरफ्तार

bbc_live

कोरबा : जिले में बड़ा पुलिस फेरबदल, 16 थाना प्रभारियों का तबादला…देखें पूरी लिस्ट

bbc_live

CG- दोस्त बने जान के दुश्मन, नदी किनारे 4 दोस्तों ने की शराब पार्टी, फिर मिलकर कर दी 1 दोस्त की हत्या..

bbc_live