रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने मंगलवार देर शाम राज्य मंत्रालय के चार अधिकारियों के कार्य प्रभार में बदलाव करते हुए नया प्रशासनिक आदेश जारी किया है। इस फेरबदल में तीन उप सचिव और एक अवर सचिव शामिल हैं, जिनमें से दो अधिकारी पहले से मंत्रालय संवर्ग में पदस्थ थे।
नई नियुक्तियों के तहत अंकिता गर्ग, जो अब तक बिना विभाग के सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) पूल में थीं, को अब कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं आईटी विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। यह नियुक्ति कौशल उन्नयन की दिशा में सरकार की सक्रियता को दर्शाती है।
राजीव अहिरे को जल संसाधन विभाग भेजा गया है, जहां वह राज्य में जल प्रबंधन और सिंचाई परियोजनाओं की देखरेख करेंगे। वहीं, रविंद्र मेढ़ेकर, जो पहले जल संसाधन विभाग में पदस्थ थे, अब उन्हें कौशल विकास विभाग में स्थानांतरित किया गया है।
इसके अलावा, दीपशिखा भगत, अवर सचिव, जो अब तक GAD पूल में थीं, को अब पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में पदस्थ किया गया है। यह विभाग राज्य के ग्रामीण विकास कार्यक्रमों के संचालन और योजनाओं की निगरानी के लिए अहम भूमिका निभाता है।
छत्तीसगढ़ मंत्रालय में अधिकारियों का यह फेरबदल सरकार की कार्यप्रणाली में दक्षता और पारदर्शिता लाने की दिशा में एक और कदम माना जा रहा है। ये बदलाव प्रशासनिक गति को और सशक्त बनाएंगे