दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के नंदिनी थाना अंतर्गत अहेरी गांव में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। ग्रामीणों को जब एक मकान में संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी मिली, तो उन्होंने विरोध जताते हुए मकान को घेर लिया और हंगामा शुरू कर दिया।
सूचना मिलने के बाद नंदिनी थाना प्रभारी (TI) मनीष शर्मा की टीम मौके पर पहुंची और दो युवतियों सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया।
ग्रामीणों ने घर को घेरकर किया हंगामा
ग्रामीणों को शक था कि अहेरी चौक स्थित एक मकान में देह व्यापार (Sex Racket) चल रहा है। जब यह बात फैल गई तो दर्जनों ग्रामीणों ने उस घर को घेर लिया और जोरदार विरोध शुरू कर दिया।
इसकी जानकारी मिलते ही नंदिनी पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने पहले भीड़ को शांत करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की मौजूदगी में भी भीड़ आक्रोशित होती रही।
पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार
भीड़ नियंत्रित होने के बाद पुलिस टीम ने घर की तलाशी ली, जहां से ओम प्रकाश पटेल, बलीराम वर्मा और दो युवतियों को मौके से गिरफ्तार किया गया।
चारों आरोपियों के खिलाफ धारा 170/126 व 135(3) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया है। बाद में सभी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
स्थानीय प्रशासन और पुलिस की सतर्कता से बड़ा मामला उजागर
इस पूरे मामले में स्थानीय ग्रामीणों की सतर्कता और पुलिस की तत्परता से एक गंभीर आपराधिक गतिविधि का पर्दाफाश हो सका है।
ग्रामीणों की भूमिका इस बात को दर्शाती है कि अब सामाजिक अपराधों के खिलाफ आम नागरिक भी जागरूक और सक्रिय हो रहे हैं।