रायपुर। सीएम विष्णुदेव साय ने 20 सितंबर को कैबिनेट की बैठक बुलाई है। यह बैठक सचिवालय के महानदी भवन में सुबह 11:30 बजे होगी। मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने सभी सचिवों को कल शाम तक कैबिनेट की मंजूरी के लिए प्रस्ताव प्रस्तुत करने के लिए सूचित किया है। यह बैठक पिछली बैठक के ठीक एक महीने बाद हो रही है।
भव्य समारोह होने की उम्मीद
बता दें कि, आज सीएस जैन की अध्यक्षता में वरिष्ठ सचिवों की समिति की बैठक हुई। बैठक में राज्योत्सव के आयोजन पर चर्चा की गई। तीन से पांच दिवसीय राज्योत्सव के बारे में चर्चा चल रही है। पांच साल बाद भाजपा सरकार के फिर से सत्ता में आने के बाद यह पहला राज्योत्सव होगा। इस संदर्भ में एक भव्य समारोह की उम्मीद है, जिसमें 1 नवंबर को खरीफ सीजन के लिए धान की खरीद शुरू होगी, विकसित छत्तीसगढ़ विजन डॉक्यूमेंट जारी किया जाएगा और अगले पांच साल के लिए नई औद्योगिक नीति के साथ-साथ नक्सलवाद को खत्म करने के उद्देश्य से नई पुनर्वास नीति भी पेश की जाएगी। उल्लेखनीय है कि इस साल यह उत्सव 1 नवंबर को पड़ रहा है, जो दिवाली के ठीक बाद है, जिससे संकेत मिलता है कि सरकार एक महत्वपूर्ण समारोह का विकल्प चुन सकती है।
सीएम की मंजूरी से होते रहेंगे तबादले
बीजेपी का 15 साल पुराना कार्यालय भी जिलों में एक या दो दिन के लिए राज्य उत्सव आयोजित कर सकता है। सचिवों की सिफारिशों के आधार पर कैबिनेट कल अंतिम फैसला करेगी। वहीं त्यौहारी सीजन और धान खरीदी को देखते हुए नई तबादला नीति पर चर्चा होने की संभावना कम है। मुख्यमंत्री की मंजूरी से तबादले होते रहेंगे।