BBC LIVE
मनोरंजन

22 जनवरी को हुआ था प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम…प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद नाराज दिखे अरुण गोविल

Bollywood News: 22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम पूरे विधि-विधान के साथ संपन्न हो गया. इस कार्यक्रम देश के हजारों साधू-संतों के साथ फिल्म, राजनीति, खेल और अर्थ जगत की कई नामी-गिरामी हस्तियों ने हिस्सा लिया. रामानंद सागर के प्रसिद्ध धारावाहिक रामायण में प्रभु श्रीराम, लक्ष्मण और सीता की भूमिका निभाकर अमर होने वाले एक्टर अरुण गोविल, सुनील लहरी और दीपिका चिखलिया ने भी इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में हिस्सा लिया. तीनों इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 17 जनवरी को ही अयोध्या पहुंच गए  थे. हालांकि, प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद अरुण गोविल नाखुश नजर आए. उन्होंने एक मीडिया चैनल से बातचीत करते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की है.

प्राण प्रतिष्ठा के बाद नाराज दिखे अरुण गोविल

एक्टर अरुण गोविल ने कहा कि मुझे प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने का न्योता मिला इसके लिए में खुश हूं लेकिन मैं दर्शन नहीं कर पाया. अरुण गोविल ने कहा, ‘मेरा सपना साकार हो गया लेकिन मुझे दर्शन करने का अवसर नहीं मिला. मैं इस अवसर पर और कुछ नहीं कहना चाहता.’

प्राण प्रतिष्ठा पर पूरे देश में मना जश्न

बता दें कि प्राण प्रतिष्ठा के दिन अयोध्या के साथ-साथ पूरे देश में जश्न मनाया गया. जिन लोगों को अयोध्या जाने का अवसर नहीं मिला उन्होंने अपने घर पर ही और आसपास के मंदिरों में जाकर भगवान राम की पूजा की और दिए जलाए

Related posts

‘खतरों के खिलाड़ी से बाहर होने के बाद आसिम रियाज का पहला पोस्ट, रोहित शेट्टी से हुई बहस

bbc_live

साउथ के सुपर विलेन एम.आर. राधा: 4 शादियां की और 11 बच्चे, सुपरस्टार MGR पर चलाई थीं 2 गोलियां, 6 साल जेल में रहे

bbcliveadmin

72 घंटे में नीलाम हुआ Deepika Padukone का मैटरनिटी येलो गाउन, कीमत जान हो जाएंगे हैरान

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!