सूरजपुर। राज्य के सूरजपुर जिले से बेहद दुखद और हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। जिले में एक हाथी की करंट लगाकर निर्मम तरीके से हत्या की गई है। इसके साथ ही वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने अपनी करतूत को छुपाने के लिए पहले हाथी के शव को टुकड़े कर दिए और फिर उन्हें छिपा दिया।
हैरान कर देने वाला वह पूरा मामला रामकोला वन परिक्षेत्र की बताया जा रहा है। वन विभाग के मुताबिक जांच में यह बात सामने आई है कि हाथी की मौत स्वाभाविक नहीं हुई है बल्कि उसे करंट देकर उसकी हत्या की गई थी।
हाथी की हत्या के बाद से वन विभाव में हड़कंप
इस घटना के सामने आने के बाद वन विभाग में हड़कंप मच गया। जिसके बाद आनन-फानन में दो आरोपियों को हिरासत मे लिया गया हैं। दोनों पर वन्य अधिनियमों के तहत कार्रवाई की जा रही हैं। वहीं दूसरी तरफ हाथी के शव को बरामद करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई हैं। फिलहाल वन विभाग की टीम हाथी की इस हत्या के पीछे की वजह तलाशने में जुटी है। इसके साथ ही विभाग की ओर से जांच की जा रही है कि, कही हाथी के अंगो की तस्करी के लिए इस वारदात को अंजाम तो नही दिया गया।