रायपुर। लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टिया तैयारियों में जुट गई हैं। विधानसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन दिखने के बाद कोंग्रस एक बार फिर आगामी चुनाव के लिए कमर कास चुकी है। इसी कड़ी में पीसीसी चीफ दीपक बैज दिल्ली के लिए रवाना हो गए है। एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा के दौरान उन्होंने बताया कि दिल्ली में 1 बजे स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक है। प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट, पूर्व सीएम भूपेश बघेल समेत कांग्रेस के तमाम नेता इसमें शामिल होंगे। इसके लिए पायलट, बघेल कल रात ही दिल्ली पहुंच गए हैं।
बैज ने कहा कि, आचार संहिता से पहले प्रत्याशियों के नाम तय हो जाएं इसकी हम कोशिश कर रहे हैं। क्योंकि लोकसभा क्षेत्र बहुत बड़ा होता है, ऐसे में उन्हें प्रचार प्रसार के लिए समय मिल जायेगा। उधर प्रत्याशी चयन के लिए बनी सीजी-एमपी स्क्रीनिंग कमेटी की अध्यक्ष रजनी पटेल ने कल भोपाल में कहा कि कांग्रेस के प्रत्याशियों की सूची इसी माह जारी कर दी जाएगी। पाटिल कमेटी पिछले सप्ताह रायपुर में दो दिवसीय बैठक कर चुकी है। इसमें सभी बड़े नेताओं ने चुनाव लड़ने की इच्छा जता दी है। ऐसे में लगता है कि नए चेहरों पर पार्टी डाव खेल सकती है।