16.3 C
New York
September 8, 2024
BBC LIVE
राष्ट्रीय

RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने किया ऐलान…रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं

मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने गुरुवार को मौद्रिक नीति समिति (MPC) के फैसलों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रेपो रेट (Repo Rate) में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस बार भी रेपो रेट 6.5 प्रतिशत बरकरार रखा है। बैठक में 6 में से पांच सदस्य ने रेपो रेट को यथावत रखने के पक्ष में थे। आरबीआई ने पिछले साल 8 फरवरी, 2023 को रेपो रेट बढ़ाया था। उस समय ये दर 0.25 फीसदी बढ़ाकर 6.5 फीसदी कर दिया था। तब से लगातार 6 एमपीसी बैठक में इन दरों को यथावत रखने का फैसला लिया गया है। रेपो रेट के साथ ही रिजर्व बैंक ने रिवर्स रेपो रेट 3.35 प्रतिशत पर स्थिर रखा है। एमएसएफ रेट और बैंक रेट 6.75 प्रतिशत पर स्थिर है। वहीं एसडीएफ रेट 6.25 प्रतिशत पर बरकरार है।

जीडीपी ग्रोथ अनुमान 7 फीसदी के ऊपर

महंगाई को लेकर आरबीआई गवर्नर ने कहा कि खाने-पीने चीजों की कीमतों पर मोनेटरी पॉलिसी कमेटी की नजर है। महंगाई का लक्ष्य 4 फीसदी पर कायम रखा गया है। जीडीपी ग्रोथ पर शक्तिकांत दास ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2024 में भारत की रियल जीडीपी ग्रोथ अनुमान 7 फीसदी के ऊपर रखा गया है। इससे पहले 7.3 फीसदी पर रखा था।

Related posts

फैक्ट्री में बॉयलर फटने से भीषण विस्फोट, नौ लोगों की मौत; कई मलबे में दबे

bbc_live

BBC LIVE NEWS : मोहम्मद यूनुस आज अल्पसंख्यक नेताओं के साथ करेंगे बैठक

bbc_live

सुप्रीम कोर्ट ने SBI को दिए सख्त निर्देश- एसबीआई 21 मार्च तक दे चुनावी बॉन्ड से जुड़ी सारी जानकारियां’

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!