BBC LIVE
राज्य

कुरुद पुलिस द्वारा कि गई दो सटोरिये के विरुद्ध धारा 06(क) जुआ एक्ट के तहत की गई वैधानिक कार्यवाही

पवन साहू

 

दोनों आरोपियों द्वारा कुरूद के छाती में दो अलग-अलग जगहों पर खेलाया जा रहा था सट्टा

आरोपियों के कब्जे से 3100/- रूपये नगद एवं सट्टा पट्टी एवं डाट पेन,दो नग मोबाइल किया गया जप्त

अवैध शराब,जुआ,सट्टा व अवैध कारोबारियों व अवैध कार्यों में संलिप्त लोगों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही के निर्देश पर
थाना कुरूद पेट्रोलिंग द्वारा छाती में भ्रमण के दौरान मुखबिर से सुचना मिली कि एक व्यक्ति ग्राम छाती में आम जगह पर लोगों से रूपये पैसा लेकर अंको के आगे हारजीत का दांव लगाकर सट्टा पट्टी नामक जुआ खिला रहा है कि सूचना पर तत्काल हमराह स्टॉफ के मुखबिर के बताये स्थान पर जाकर रेड कार्यवाही करने पर सट्टा पट्टी लिखाने वाला जितेंद्र मारकंडे पिता घना राम उम्र 28 वर्ष साकिन ग्राम छाती,थाना कुरूद जिला धमतरी पकडा गया तथा सट्टा पट्टी लिखाने वाले व्यक्ति पुलिस को देखकर भाग गये।
आरोपी जितेंद्र मारकंडे की तलाशी लेने पर उसके पास से कागज में सट्टा पट्टी अंको के आगे लिखा, एक नग पुराना डांट पेन, नगदी रकम 2560/- रूपये,एक मोबाईल मिलने पर आरोपी को सट्टा पट्टी लिखने के संबंध में कोई वैध दस्तावेज पेश नही करने समक्ष गवाहन के जप्त कर थाना कुरूद के अपराध पंजीबद्ध कर धारा 6(क) छ.ग.जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
दूसरी कार्यवाही
रामकुमार साहु पिता स्व. फूल सिंग,उम्र 53 वर्ष,साकिन ग्राम छाती थाना कुरूद जिला धमतरी द्वारा ग्राम छाती भगत चौक तालाब के पास मोबाईल एवं पेन कागज से सट्टा नामक जुवा खेलवाते हुए पकड़ा गया आरोपी से 540/- रूपये नगद,पेन एवं सट्टा पट्टी,एक मोबाइल जप्त कर थाना कुरूद के अपराध पंजीबद्ध कर धारा 6(क) छ.ग.जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
एवं आरोपियों जितेंद्र मारकंडे एवं रामकुमार साहू को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
आरोपीगण
01 जितेंद्र मारकंडे पिता घना राम मारकंडे उम्र 28 वर्ष साकिन ग्राम छाती,थाना कुरूद,जिला धमतरी (छ.ग)
02 रामकुमार साहु पिता स्व.फूल सिंग साहू,उम्र 53 वर्ष,साकिन ग्राम छाती,थाना कुरूद,जिला धमतरी (छ.ग.)
उक्त कार्यवाही में सउनि.सुरेश नंद,कमिल चंद सोरी,प्रआर.राजेश चंद्राकर,आर.पुनमचंद सोनवानी,अनिल कुठारे का विशेष योगदान रहा।

Related posts

पंचतत्व में विलीन हुई पिस्ता देवी…बड़े बेटे ने दी मुखाग्नि

bbc_live

छत्तीसगढ़ के मरवाही वन मण्डल के साल्हेकोटा में फर्जी समिति बनाकर लगभग 1 करोड़ के घोटाले को अंजाम देने वाले एसडीओ के ऊपर छत्तीसगढ़ शासन मेहरबान क्यो?

bbcliveadmin

100 सदस्यीय पुलिस टीम अचानक पहुंची बीएसयूपी कॉलोनी, जानिए फिर क्या हुआ…पढ़िए खबर

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!