22.3 C
New York
October 5, 2024
BBC LIVE
राज्य

राजिम कुंभ कल्प मेला : मुंबई के स्वस्ति मेहुल और छत्तीसगढ़ के स्टार कलाकार प्रकाश अवस्थी होंगे मुख्य आकर्षण

रायपुर, 24 फरवरी से प्रारंभ हुआ राजिम कुंभ कल्प मेला आज 8 मार्च महाशिवरात्रि को समापन हो जाएगा। राजिम कुंभ कल्प के मुख्य मंच में अंतरर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय, प्रदेश स्तरीय के अलावा स्थानीय कलाकारों ने शानदार प्रस्तुति देकर छत्तीसगढ़ की संस्कृति देश दुनिया में बिखरी है। राजिम कुंभ कल्प के अंतिम दिवस मुख्य मंच में मुम्बई से सुश्री स्वस्ति मेहुल की टीम द्वारा पार्श्व गायन की प्रस्तुति देंगे। इसी मंच पर छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध कलाकार प्रकाश अवस्थी और उनकी टीम की शानदार प्रस्तुति होगी।

इसी तरह नदी परिसर में बने मंच में सुबह 11 बजे कार्यक्रम प्रारंभ होंगे, जो शाम 5 बजे तक चलेगा। जिसमें बेलौदी से श्रीसांई रामलीला मंडली की टीम रामलीला की झांकी की प्रस्तुति देगें। ग्राम देवादा से चेतन यादव एवं उनकी टीम द्वारा अखाड़ा प्रदर्शन, हेमा बाई साहू एवं उनके साथियो द्वारा सुवा नृत्य की प्रस्तुति, मीना धीवर एवं उनकी साथियों द्वारा भजन की प्रस्तुति देगें। रायपुर से विनोद कुमार साहू एवं उनकी टीम अखाड़ा प्रदर्शन में विभिन्न कर्तव्य दिखायेंगें। भारती कृष्ण चौबे धमतरी नृत्य नाटिका, विष्णु प्रसाद परसठ्ी पंडवानी, देवराज मिश्रा बेमेतरा से लोकमंच, तुलसी निषाद नवागांव अखाड़ा, दाउराम भारती पोड़ तोरला से संतनाम भजन, ललित ध्रुव गरियाबंद गंगईपुरी भजन संध्या, तोरणलाल यादव देवरी आंरग राउत नाचा शाही स्थल, फागू तारक कोपरा रामायण, संजय नारग रायपुर लोककला मंच की प्रस्तुति होगी।

Related posts

पेनकिलर, एंटीबायोटिक्स, बुखार समेत सस्ती होने जा रही हैं ये 70 दवाएं…सरकार ने आम जनता को दी बड़ी राहत

bbc_live

एक बार फिर छत्तीसगढ़ आएंगे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, संभालेंगे चुनाव की कमान, यहां करेंगे सभा को संबोधित

bbc_live

CG : कॉलेज के प्रोफेसरों की गर्मी छुट्टी रद्द…जानें क्या है वजह…!!

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!