7.7 C
New York
November 25, 2024
BBC LIVE
राज्य

पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़…क्रॉस फायरिंग के दौरान महिला को लगी गोली

 बीजापुर : जिले के नक्सल प्रभावित बोड़गा के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ की क्रॉस फायरिंग की चपेट में आकर एक महिला जख्मी हो गई है। जख्मी महिला को जवानों ने सीएचसी लाकर उपचार कराया। यहां से उसे बेहतर इलाज के लिए डिमरापाल जगदलपुर रेफर किया गया है।

पुलिस ने बताया कि बोड़गा के जंगल मे भैरमगढ़ एरिया कमेटी के नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर मंगलवार को डीआरजी व एसटीएफ की संयुक्त पार्टी बोड़गा ताकीलोड़ व उसपरि की ओर निकली हुई थी। बुधवार की दोपहर तीन बजे के करीब बोड़गा के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई।

इस मुठभेड़ के क्रॉस फायरिंग की चपेट में आने से बोड़गा निवासी 44 वर्षीय महिला राजे ओयाम को गोली लगने से वह घायल हो गई। पीड़ित की मदद के लिये जवान पहुंचे और घायल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भैरमगढ़ में प्राथमिक उपचार कराया। फिर यहां से बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज डिमरापाल जगदलपुर के लिये रेफर कर दिया गया हैं।

पुलिस का कहना है कि मुठभेड़ में भैरमगढ़ एरिया कमेटी के कुछ नक्सलियों के घायल होने की खबर मिली है। घटना स्थल की सर्चिंग करने पर जवानों ने भारी मात्रा विस्फोटक सामग्री, नक्सल साहित्य व रोजमर्रा के सामान बरामद किये हैं।

Related posts

सौम्या चौरसिया पर चुप्पी तोड़ें भूपेश : भाजपा

bbc_live

CG भिलाई में चाकूबाजी : युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला…आरोपी फरार

bbc_live

पूर्व सीएम बघेल के आरोपों पर मुख्यमंत्री साय ने किया पलटवार, बोले- ऐसे लोगों को प्रमाण पत्र देने का हक नहीं, जिन्हें जनता ने 5 साल में उखाड़ फेंका

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!