राज्यवन विभाग ने जारी किया आदेश…अंबिकापुर के ऑक्सीजन पार्क का नाम अब गणपति धाम by bbc_liveMarch 14, 20240206 Share0 रायपुर। अंबिकापुर के महामाया पहाड़ स्थित ऑक्सीजन पार्क का नाम बदलकर गणपति धाम कर दिया गया है। छत्तीसगढ़ वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। पहले इस पार्क का नाम वृक्ष मित्र स्वर्गीय ओपी अग्रवाल के नाम पर रखा गया था।