8.3 C
New York
November 24, 2024
BBC LIVE
राज्य

CG : सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द…आदेश जारी

CG BREAKING: पांच वर्षो से जिस मुहूर्त का जिस तिथि का इंतजार था वो आ चुकी हैं. शनिवार को लोकसभा चुनाव के लिए तिथियों का एलान हो गया हैं. और तारीखों के एलान के बाद देश चुनाव की मुद्रा में आ चूका हैं. आचार संहिता लगते ही रायपुर कलेक्टर ने सभी विभागों के अधिकारियों की छुट्टी पर बैन लगा दिया है, कलेक्टर गौरव कुमार सिंह ने आदेश जारी कर कहा कि लोकसभा चुनाव तक कोई भी अधिकारी और कर्मचारी छुट्टी नहीं ले सकेंगे और वे मुख्यालय छोड़कर भी नहीं जा सकते, आचार संहिता लगने से पहले कई अधिकारियों ने छुट्टी के लिए आवेदन किया था, कुछ अधिकारी जो छुट्टी पर थे, उन्हें भी वापस लौट कर आने को कहा गया है.

शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी जिलों यानी प्रदेश भर में धारा 144 लागू कर दी गई है, अस्त्र-शस्त्र धारण करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, जिलों के निर्वाचन अधिकारी सह कलेक्टरों के आदेशित किया गया हैं कि कोई भी व्यक्ति तलवार, फरसा, भाला, लाठी, चाकू, छुरी, कुल्हाड़ी, गुप्ती, त्रिशूल जैसे शस्त्र लेकर सार्वजनिक स्थान पर नहीं निकलेगा, केवल जिन सरकारी कर्मचारियों को वेपन रखना है, वही ड्यूटी के दौरान इसे रख सकें.

बता दे कि छत्तीसगढ़ में चुनाव का आयोजन तीन चरणों में होगा, पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल, दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल और तीसरे चरण का मतदान 7 मई को किया जाएगा, राज्य में 11 लोकसभा सीटों पर मतदान होंगे, इनमें बस्तर, राजनांदगांव, महासमुंद, कांकेर, सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर-चंपा, कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर लोकसभा सीट शामिल है.

Related posts

विधानसभा में आज: मुख्यमंत्री सहित ये मंत्री देंगे सवालों का जवाब, कानून-व्यवस्था का मुद्दा गूंजेगा सदन में

bbc_live

CG NEWS : छत्तीसगढ़ में मॉब-लिंचिंग : तस्करी के शक में 10 से 12 लड़कों ने 2 युवकों की पीट-पीटकर कर दी हत्या, महानदी में मिली लाश

bbc_live

मंहगी बिजली दरों को लेकर CM आवास पर चल रही बड़ी बैठक : डिप्टी सीएम शर्मा, वित्त मंत्री, उद्योग मंत्री के अलावा CSPDCL, CSIDC और उद्योग विभाग के बड़े अधिकारी शामिल

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!