8.7 C
New York
November 21, 2024
BBC LIVE
राज्य

पीडब्ल्यूडी SDO ने चुनाव कार्य करने से किया इंकार..कलेक्टर ने थमाया नोटिस, 24 घंटे में मांगा जवाब

बिलासपुर। कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारी पीडब्ल्यूडी सडीओ तखतपुर प्रियंका मेहता तखतपुर को नोटिस जारी किया गया है। कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश शरण ने नोटिस जारी कर 24 घंटे के भीतर उन्हें जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।

चुनावी कार्य के लिए कोई भी शासकीय कर्मचारी और अधिकारी इनकार नहीं कर सकते हैं। लेकिन, बिलासपुर में एक ऐसा मामला सामने आया है। जहां चुनाव कार्य को करने से पीडब्ल्यूडी एसडीओ प्रियंका मेहता ने इंकार कर दिया। इस मामले में अब कलेक्टर ने नोटिस थमाया है। वहीं 24 घंटे के भीतर जवाब मांगा गया है। तखतपुर एसडीओ ने निर्देश के बावजूद चेकपोस्ट नहीं बनाया है।

प्रियंका मेहता को लोकसभा चुनाव में व्यय अनुवीक्षण के लिए निर्धारित चेक पोस्ट पर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए थे। एसडीएम एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी तखतपुर ने अपने प्रतिवेदन में बताया कि प्रियंका मेहता के द्वारा निर्देशों की अवहेलना करते हुए निर्धारित चेकपोस्ट पर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित नहीं की गई थी। इसके अलावा उनसे इस संबंध में जानकारी के लिए संपर्क किया गया तो उन्होंने एसडीएम के साथ अनुचित शब्दों का प्रयोग करते हुए दुर्व्यवहार किया। प्रियंका मेहता का यह कृत्य लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 28 क के प्रावधान के विरूद्ध है तथा छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 03 के तहत गंभीर कदाचरण की श्रेणी में आता है, जो छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के तहत दण्डनीय है।

Related posts

तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक में सवार तीन लोगों को रौंदा, मौके पर ही मौत

bbc_live

प्रभारी जनपद सीईओ के खिलाफ जनप्रतिनिधियों ने खोला मोर्चा, कलेक्टर को ज्ञापन सौप हटाने की मांग

bbc_live

RAIPUR : रेल यात्रियों की फिर बढ़ेगी परेशानी…रेलवे ने रद की डेढ़ दर्जन से ज्यादा ट्रेनों…यहां चेक करें पूरी लिस्‍ट

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!