11.7 C
New York
November 24, 2024
BBC LIVE
राज्य

CG Breaking : आचार संहिता में जब्त हुआ 9 करोड़ कैश और 66 लाख का शराब, देखें आंकड़े…

रायपुर। छत्तीसगढ़ में शांतिपूर्ण ढंग से लोकसभा चुनाव कराने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग व्यवस्था बनाने में जुटा है। पहले फेज में बस्तर लोकसभा सीट पर वोटिंग के लिए मतदान दलों को रवाना करने के लिए हेलीकॉप्टर और गाड़ी किराए पर ली जा रही हैं।

मतदान और सुरक्षाकर्मियों को पोलिंग बूथ और कंट्र्रोल रूम तक पहुंचाने के लिए 36 हजार 123 वाहनों को किराए पर लिया जाएगा। आयोग ने शुल्क भी तय कर लिया है। वोटिंग के दौरान 360 कंपनियों के 36 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात किए जा रहे हैं। चुनाव आयोग ने चुनाव संपन्न कराने के लिए CRPF, BSF, CISF, ITBP, SAF और NSG जवानों की मांग भी की है।

लोकसभा चुनाव को देखते हुए प्रदेश भर में 157 अवैध हथियार जब्त किए गए हैं। इसके अलावा प्रदेश के अलग-अलग थानों में 10 हजार 367 लाइसेंसी हथियार जमा कराए जा चुके हैं। वहीं, 2 हजार 131 लाइसेंसी हथियारधारकों का अता-पता नहीं है, पुलिस उनका पता लगा रही है।

अलग-अलग जिलों में वाहनों की जांच के दौरान 9.80 करोड़ रुपए सीज किए गए हैं। इसमें दुर्ग पुलिस पहले नंबर पर है। दुर्ग पुलिस ने वाहनों की जांच के दौरान 3 करोड़ 64 लाख रुपए जब्त किए हैं। इस मामले में दूसरे नंबर पर रायपुर पुलिस है, जिसने वाहन चेकिंग के दौरान 3 करोड़ 52 लाख रुपए कैश पकड़ा है।

Related posts

BREAKING : महाशिवरात्रि के दिन बड़ा हादसा…मंदिर जा रही ऑटो पलटने से तीन लोगों की मौत, 15 गंभीर घायल

bbc_live

अर्जुनी पुलिस द्वारा अवैध शराब बिक्री रहे तीन आरोपियों पर कि गई वैधानिक कार्यवाही

bbc_live

कबीरधाम में युवतियों की तस्करी पर कार्रवाई क्यों नहीं कर रही सरकार : सुशील

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!