6.7 C
New York
November 22, 2024
BBC LIVE
राज्य

भीषण गर्मी के बीच भारी बारिश के आसार, जानें कहां हो सकती है बारिश

अप्रैल की शुरूआत से ही गर्मी ने अपने तेवर दिखाना शुरू कर दिया। कई राज्यों में तापमान लगातार बढ़ रहा है। सुबह से अब धूप चुभने लगी है। लोग घरों से बाहर निकलने से पहले गर्मी से बचने के तमाम उपाय कर रहे हैं। इसी बीच मौसम विभाग ने राहत की खबर दी है और कहा है कि आने वाले कुछ दिनों में पूर्वी और मध्‍य के साथ ही प्रायद्वीपीय भारत में बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है।

मौसम विभाग की मानें तो पूर्वोत्‍तर भारत में अगले 7 दिनों तक मौसम में बदलाव संभव है। इस दौरान सामान्‍य से तेज हवाएं चलने की संभावना है साथ ही बारिश और ओलावृष्टि होने की भी आशंका है। इस तरह का मौसम अगले सात दिनों तक बना रहेगा। उधर छत्‍तीसगढ़ में 7-8 अप्रैल को अलग-अलग स्‍थानों पर ओलावृष्टि हो सकती है। जबकि ओडिशा में 7 अप्रैल को कुछ स्‍थानों पर ओलावृष्टि होने की संभावना है। वहीं विदर्भ में भी मौसम का मिजाज बदल सकता है और यहां 7-9 अप्रैल के बीच अलग-अलग स्‍थानों पर ओलावृष्टि होने की संभावना है।

कई राज्यों में तो तापमान सामान्य से ऊपर चला गया है और इन राज्यों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। उत्तर प्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और तमिलनाडु में पारा सामान्य से ऊपर बना हुआ है। यही नहीं मौसम विभाग ने भी गर्मी को लेकर अलर्ट जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि जरूरत न होने पर दोपहर 12 बजे से लेकर 3 बजे तक घर से बाहर न निकलें। दिन में चलने वाली गर्म हवाओं से लोगों को खासी परेशानी हो रही है।

Related posts

अपनी विरासत को सहेजते हुए छत्तीसगढ़ को अग्रणी राज्य बनाने का संकल्प लें-राज्यपाल रमेन डेका

bbc_live

RAIPUR NEWS : भूपेश के ट्वीट पर राधिका खेड़ा का तंज

bbc_live

Crime: बंद कमरें से लापता 24 दिन की तारा की लाश कुएं में मिली, परिजनों से पूछताछ जारी

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!